मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के कटहा गांव निवासी डीजल व्यवसायी शेख फारूक से दो लाख की रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उसके दुकान पर चढ व्यवसायी को बेरहमी से पीटा. वहीं पिस्तौल दिखा दुकान का गल्ला तोड़ 74 सौ नकद लूट लिया. घटना को लेकर फारूक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसमें ग्रामीण अब्दुल खैर,अकील हुसैन, शेख गुड्डू व नेजामुद्दीन को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि उपरोक्त सभी आरोपियों ने दस दिन पहले फोन कर रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. इसको लेकर थाना में एक सनहा भी दर्ज कराया था. इधर मंगलवार को दुकान पर बैठा था.इस दौरान उक्त सभी आरोपी हथियार से लैस होकर पहुंचते ही गाली गलौज व मारपीट की. उसके बाद दुकान से बाहर खींच बेरहमी से पिटाई की. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना की जांच चल रही है. दोषियों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जायेगा.