मोतिहारी : घोड़ासहन थाना के निमोइया गांव में ससुराल वालों ने माधुरी देवी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर पति प्रदीप साह सहित सियाराम साह, राधिका देवी, चितरंजन साह व मनोरंजन साह को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है
कि दहेज में दो लाख कैश व एक बाइक के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर पहले घर से निकाल दिया. न्यायालय में प्राथमिकी दर्ज करायी, उसके बाद बहला-फुसला कर केस में सुलहनामा लगवा लिया. कुछ दिनों तक उनका रवैया ठीक रहा. इधर सोमवार की शाम में यह कहते हुए मारपीट कर घर से निकाला दिया कि जब तक मायके वालों से दो लाख कैश व बाइक का पैसा मांग कर नहीं लाओगी तब तक घर में कदम नहीं रखने देंगे. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए घोड़ासहन थाना भेजा जायेगा.