19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन का आरोप लगा कर महिलाओं को पीटा

मोतिहारी : अंधविश्वास में महिलाओं पर अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल्याणपुर व पीपरा में डायन का आरोप लगा दो महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की गयी. पिटाई से बेहोश होने पर दोनों को मैला पिलाया गया. परिजन बचाने का प्रयास किये उनके साथ भी मारपीट की गयी. ग्रामीणों ने […]

मोतिहारी : अंधविश्वास में महिलाओं पर अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल्याणपुर व पीपरा में डायन का आरोप लगा दो महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की गयी. पिटाई से बेहोश होने पर दोनों को मैला पिलाया गया. परिजन बचाने का प्रयास किये उनके साथ भी मारपीट की गयी. ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर घायलों को सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर पीड़ितों ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगायी है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पीपरा व कल्याणपुर थाना भेजा जायेगा.

जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर के एक गांव में एक महिला दरवाजे पर बैठ अपने बच्चे को खेला रही थी. इस दौरान ग्रामीण सरस्वती देवी, लालबाबू दास, श्यामबाबू दास, विक्रम दास, चंदन कुमार दास, कुंदन कुमार दास, नीतू देवी सहित अन्य लोगों ने भाला, लाठी व फरसा लेकर उसके दरवाजे पर पहुंच डायन का आरोप लगा गाली गलौज की. विरोध करने पर महिला सहित उसके देवर व परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया. घर में घुस 21 हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है.

वहीं दूसरी घटना पीपरा के एक गांव की है. डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट की गयी. घटना को लेकर पीड़िता ने ग्रामीण संतोष प्रसाद, जंगबहादुर प्रसाद, नरेश प्रसाद, सुमन प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद सहित अन्य को आरोपित किया है. पुलिस कैंप प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के लिए आवेदन को संबंधित थाना भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें