19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी कार्यालयों में लटके रहे ताले

मोतिहारी : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को दूसरे दिन सभी कार्यालयों के कर्मी हड़ताल पर डटे रहे. केंद्रीय वेतनमान को लागू करने, विसंगतियों को समाप्त करने, नियोजित शिक्षकों सहित सभी संविदा आदि 13 सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मचारी हड़ताल पर रहे और सरकार की श्रम नीति के […]

मोतिहारी : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को दूसरे दिन सभी कार्यालयों के कर्मी हड़ताल पर डटे रहे. केंद्रीय वेतनमान को लागू करने, विसंगतियों को समाप्त करने, नियोजित शिक्षकों सहित सभी संविदा आदि 13 सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मचारी हड़ताल पर रहे और सरकार की श्रम नीति के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान जुलूस भी निकाला जिसका नेतृत्व कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव सह प्रदेश अध्यक्ष भाग्यनारायण चौधरी ने किया. मौके पर राजेश मिश्रा, विरेश कुमार, जगत सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, नासिर खां, प्रियरंजन सिंह, संतोष कुमार, नवलकिशोर, दिनेश कुशवाहा, बबीता कुमारी, अरुण तिवारी, जयप्रकाश शर्मा, शिवलाल महतो, संजय कुमार, नसर आलम, राकेश सिंह, हजारी शर्मा, श्यामकिशोर शर्मा व उमेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
समाहरणालय के सभी विभागों के अलावा, आइटी प्रबंधक,आइटी सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, किसान सलाहकार, टीइटी-एसटीइटी शिक्षक, रसोइया, आशा, एएनएम, कृषि समन्वयक, इंदिरा आवास सहायक, प्रेरक समन्वयक, प्रेरक, कनीय प्रेरक व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका-सहायिका सहित सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मी.
संविदा कर्मी की हड़ताल से परेशान रहे लोग
रक्सौल. बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के आह्वान पर संविदाकर्मियों के लगातार दो दिन हुए हड़ताल के कारण प्रखंड, अंचल व अनुमंडल कार्यालय में आरटीपीएस का कार्य पूर्णत बाधित है. ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले लोग कड़ी धूप में आये लेकिन किसी प्रकार का आवेदन नहीं दे सके. वहीं लोक शिकायत निवारण कार्यालय का भी काम बंद रहने के कारण किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं हो सकी. रक्सौल में आरटीपीएस कर्मियों की हड़ताल का नेतृत्व राज दीक्षित कर रहे थे. मौके पर आदित्य कुमार सिंह, जैनेंद्र कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सोनू विश्वकर्मा, सनोज कुमार कुशवाहा, आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
सुगौली. संविदा पर कार्यरत कर्मियों का विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के कारण कार्यालयों में अधिकतर कामकाज बाधित रहा. संविदा कर्मियों के सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में दूसरे कार्यालयों के अराजपत्रित कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे. इसके लिए गोप गुट अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ का समर्थन किया. जिसके कारण लोगों का कोई काम नहीं हो सका. हड़ताल में कार्यपालक सहायक मनरेगा इंदिरा आवास किसान सलाहकार आपूर्ति विभाग सहित अन्य कार्यालयों में कार्यरत संविदाकर्मी शामिल रहे.
चिरैया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के अह्वान पर शुक्रवार को प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालयों में ताला लटका रहा. हड़ताल का कारण आरटीपीएस कार्यालय बंद रही. कार्यालय बंद होने के कारण बड़ी संख्या में आवासीय, जाति व आय सहित आदि प्रमाणपत्रों के लिए आये लोगों को लौटना पड़ा. हड़ताल में प्रखंड, अंचल, आरटीपीएस, मनरेगा, आपूर्ति, कृषि, सीडीपीओ, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के संविदा कर्मी कार्य का बहिष्कार कर दिया है. मौके पर मनीष कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, विनय रजक ,मुकेश ओझा, उदय प्रकाश, रवि कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
सिकरहना. गोप गुट के हड़ताल के समर्थन में संविदा पर कार्यरत कर्मियों का हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के अंतिम दिन राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ के जिला संयोजक ध्रुव कुमार प्रसाद ने बताया कि आरटीपीएस, कृषि कार्यालय, निबंधन, आवास, मनरेगा सहित कई विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी बकाया मानदेय भुगतान, समान काम समान वेतन, नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है. मौके पर सुमन प्रसाद सिंह, खुर्शीद आलम, सुरेश कुमार, प्रशांत कुमार, उपेंद्र प्रसाद, अंशारुल हक, रवि जायसवाल, विक्रांत कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार, वरुण सिंह, रविकेष प्रभाकर, भैरव प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें