Advertisement
चीनी मिल मजदूरों का सत्याग्रह समाप्त
मोतिहारी. चीनी मिल मजदूर व किसानों के संघर्ष को निष्कर्ष तक पहुंचाने के संकल्प के साथ शुक्रवार को चौथे दिन गांधी उद्यान में मोतिहारी सुगर मिल लेवर यूनियन व बंधुआ मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में दूसरे चरण के जारी सत्याग्रह का समापन हो गया. मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त पत्र के आधार पर 15 दिनों तक […]
मोतिहारी. चीनी मिल मजदूर व किसानों के संघर्ष को निष्कर्ष तक पहुंचाने के संकल्प के साथ शुक्रवार को चौथे दिन गांधी उद्यान में मोतिहारी सुगर मिल लेवर यूनियन व बंधुआ मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में दूसरे चरण के जारी सत्याग्रह का समापन हो गया.
मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त पत्र के आधार पर 15 दिनों तक के लिये यूनियन ने सत्याग्रह समाप्त किया. अंतिम दिन सत्याग्रह स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए गांधीवादी विचारक मनोहर मानव ने कहा कि 15 जुलाई तक सरकार व जिला प्रशासन हमारी मांगों के प्रति सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो जाने माने संघर्षशील आर्य सन्यासी स्वामी अग्निवेश के नेतृत्व में गांधी विचारक डॉ रामजी सिंह सहित देश भर के गांधीवादी 16 जुलाई से सीएम आवास के सामने अनिश्चितकालीन उपवास के लिये बाध्य होंगे.
इस दौरान मनोहर मानव ने गांधी प्रतिमा के समीप सत्याग्रहियों को नरेश व सूरज बैठा के बलिदान को व्यर्थ नहीं होने देंगे, बल्कि सत्याग्रह भूमि पर सत्य और न्याय को केंद्र में रखकर अहिंसक निष्कर्ष तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष हरकित बैठा, महामंत्री पूर्णिमा
कुमारी, माया देवी, अरुण बैठा, सुरेश साह, राजू राय, सुरेश साहनी,नंदकिशोर राउत, विपिन तिवारी, परमानंद ठाकुर, भोला चौधरी, पन्ना देवी, कलावती देवी, शिवकली देवी, नगीना राय सहित काफी संख्या में सत्याग्रही मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement