13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष बने संजय, तो राधिका मंत्री

मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव रामगढ़वा : मत्स्यजीवी सहयोग समिति संपन्न चुनाव की मतगणना में मंत्री के पद पर राधिका देवी ने 114 मत व अध्यक्ष पद पर संजय चौधरी 16 मत से निर्वाचित घोषित किये गये. मंत्री पद प्रत्याशी राधिका देवी को 473 व शर्मानंद सहनी को 359 मत प्राप्त हुआ, जबकि संजय चौधरी को […]

मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव
रामगढ़वा : मत्स्यजीवी सहयोग समिति संपन्न चुनाव की मतगणना में मंत्री के पद पर राधिका देवी ने 114 मत व अध्यक्ष पद पर संजय चौधरी 16 मत से निर्वाचित घोषित किये गये. मंत्री पद प्रत्याशी राधिका देवी को 473 व शर्मानंद सहनी को 359 मत प्राप्त हुआ, जबकि संजय चौधरी को 313 व इंद्रदेव सहनी को 297 मत मिला है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड परिसर स्थित डाटा भवन में गुरुवार की देर शाम से मतगणना शुरू हुई. ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पुरुष कोटि से मनोज महतो, कृष्णा साह, झुन्ना सहनी, अवधेश सहनी , लालबाबू साह व विनोद सहनी, जबकि महिला कोटि से अनिता देवी (01), अनिता देवी (02) , चांदनी देवी, आशा देवी (02) व उर्मिला देवी (01) जीतने में सफल रही. संपन्न मतगणना में मंत्री पद के प्रत्याशियों में राधिका देवी को 473, शर्मानंद सहनी को 359, उपेंद्र सहनी को 244 व ओमप्रकाश सहनी को 55 मत प्राप्त हुआ. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय चौधरी को 313, इंद्रदेव सहनी को 297, जगदीश सहनी को 244, किशोर साह को 128, मुन्ना महतो को 61 व विश्वनाथ सहनी को मात्र 29 मत प्राप्त हुआ. जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जितेंद्र सिंह ने दी.
निर्विरोध हुआ मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव
सुगौली. प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के गठन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गयी. तेरह सदस्यीय समिति के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. समिति के अध्यक्ष पद के लिए
निर्विरोध निर्वाचित मनोज कुमार सहनी को प्रखंड विकास पदाधिकारी रमण सिन्हा ने प्रमाणपत्र दिया. मंत्री सह कोषाध्यक्ष रीना देवी और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए पारस साह, अवधेश सहनी, संतोष सहनी, रामपूजन साह, मुन्नी लाल सहनी, मंजू देवी, प्रभावती देवी, कुसुम देवी, मीरा देवी, मैना देवी और रामनिवास सहनी को प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रविकांत प्रसाद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें