मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत एक गांव में डायन का आरोप लगा महिला को बेरहमी से पीटा गया. उस समय घर में महिला अकेली थी. उसके दोनों पुत्र खेत में मजदूरी करने गये थे. घटना की सूचना पर दोनों पुत्रों ने घर पहुंचे. मां को मार खाता देख उसे बचाने गये. इस दौरान उनके साथ भी मारपीट की गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर महिला ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान ग्रामीण रियाजत हुसैन, हसीना खातून, गौसूल आजम व मेहरू नेशा ने दरवाजे पर पहुंच डायन का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की. आरोपियों के परिवार का बच्चा बीमार था. उनका कहना था कि मैंने उनके बच्चे को जादू टोना कर दिया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कोटवा थाना भेजा जायेगा.