19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन तीसरे दिन भी डटे रहे

मोतिहारी : मजदूर व किसानों के बकाये का भुगतान अविलंब करने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में कचहरी चौक स्थित गांधी उद्यान में मोतिहारी सुगर मिल लेबर यूनियन व बंधुअा मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित सत्याग्रह तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. इस कड़ी में सत्याग्रह स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित […]

मोतिहारी : मजदूर व किसानों के बकाये का भुगतान अविलंब करने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में कचहरी चौक स्थित गांधी उद्यान में मोतिहारी सुगर मिल लेबर यूनियन व बंधुअा मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित सत्याग्रह तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. इस कड़ी में सत्याग्रह स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये गांधीवादी विचारक मनोहर मानव ने कहा कि हम इस उम्मीद से बैठे हैं कि सरकार का सक्षम प्राधिकार किसान मजदूरों से वार्ता कर लिखित समझौता करायेगी.

बातचीत व विमर्श से बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकल सकता है. सरकार की प्रतिबद्धता गरीब मजदूर व किसानों के साथ है, तो हमारी जांच समिति की आठ सूत्री अनुशंसा को अनुपालन की दिशा में सकारात्मक पहल करें. हम भीख नहीं मांग रहें बल्कि अपना हक मांग रहे हैं.

लोकतंत्र में अहिंसक सत्याग्रहों को प्राथमिकता नहीं देने के कारण हिंसक परिस्थितियां उत्पन्न होती और लोग वैचारिक हिंसा की तरफ अग्रसर होते हैं. समय रहते सरकार को लोकतांत्रिक मांगों पर विचार करना चाहिए. तब जाकर गांधी शताब्दी समारोह को वास्तविक रूप से विमर्श का केंद्र बन सकता है. इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया.
डीएम से की वार्ता: मोतिहारी सुगर मिल यूनियन के अध्यक्ष हरकित बैठा, महामंत्री पूर्णिमा कुमारी एवं संयुक्त मंत्री माया देवी ने बताया कि प्रभारी जिला पदाधिकारी से वार्ता कर मांग पत्र सौंपा गया है. मांगों की अनुशंसा कर राज्य सरकार को भेजने के साथ अनुशंसा की एक प्रति संघ को भी सौंपेंगे. तब सत्याग्रह जारी रखने या स्थगन के संदर्भ में फैसला लेंगे. तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा. मौके पर नगीना यादव, कन्हैया सिंह, भाकपा माले के राघव साह, विपिन बिहारी तिवारी, विशुनदेव यादव, नंदकिशोर राउत, नवल किशोर शर्मा, परमानंद ठाकुर, विनोद सिंह, सलीम अंसारी आदि मौजूद थे.
भाकपा माले का समर्थन
मोतिहारी. मोतिहारी चीनी मिल मजदूर यूनियन के तत्वावधान में गांधी उद्यान में जारी सत्याग्रह का भाकपा माले ने समर्थन किया है. पार्टी के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंच कर सरकार से चीनी मिल मजदूर व किसानों के बकाये राशि का अविलंब भुगतान करने, चीनी मिल को चालू कराने एवं चीनी मिल मालिक का बेल रद्द करने की मांग की. मौके पर पार्टी के जिला कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें