रक्सौल : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित संवेदनशील रक्सौल में भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. पिछले एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन से अधिक बार बीएसएनएल की सेवाएं घंटों तक लगातार बाधित रह रही है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बीएसएनएल की लिंक बाधित होने के बाद शहर के अधिकांश बैंको में भी काम बंद हो जा रहा है इसके साथ ही मोबाइल सेवा पूर्णत बाधित हो जा रही है.
अभी दो दिन पूर्व ही करीब 18 घंटे तक लगातार बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह से फेल रहा था. उपभोक्ताओ के लिए सिरदर्द के साथ-साथ बीएसएनएल की सेवाएं नासुर बन गयी है. मोबाइल उपभोक्ता मिथलेश शर्मा, धीरज कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार कुशवाहा, मुकेश आर्या, विकास श्रीवास्तव सहित अन्य का कहना था कि कई बार शिकायत के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. जब जरूरत का काम होता है लिंक फेल जा रहा है. ऐसा प्रतित हो रहा है कि बीएसएनएल के अधिकारी जानबुझ कर नीजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए बार-बार लिंक को खराब कर रहे है. इसकी जांच होनी चाहिए. क्या कारण है कि हर बार केवल बीएसएनएल का ही लिंक फेल होता है.
उपभोक्ताओ ने इसके जांच की मांग की है. इधर, बुधवार को रक्सौल व इसके आसपास के इलाको में बीएसएनएल की सेवाएं शाम 3 बजे से समाचार लिखे जाने तक प्रभावित थी. इस संबंध में पूछे जाने पर दूरभाष कार्य प्रमंडल रक्सौल के सहायक कार्यपालक अभियंता कुमार सत्यम ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य होने के कारण अक्सर ऑप्टिकल फाइबर केबल कट जा रहा है, जिसके कारण समस्या हो रही है.