Advertisement
संग्रामपुर में सगे भाइयों पर तलवार व फरसे से हमला
सदर अस्पताल में भरती मुखिया पति सहित 12 लोगों को किया आरोपित मोतिहारी : संग्रामपुर थाना अंतर्गत दरियापुर मदरसा चौक के पास मो कमरान खां व उसके भाई मोलवी खां को तलवार व फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर कमरान ने नगर […]
सदर अस्पताल में भरती
मुखिया पति सहित 12 लोगों को किया आरोपित
मोतिहारी : संग्रामपुर थाना अंतर्गत दरियापुर मदरसा चौक के पास मो कमरान खां व उसके भाई मोलवी खां को तलवार व फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर कमरान ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पंचायत के मुखिया पति उमर खां सहित हैदर अली,लेयाकत अली खां,साबीर अली खां, समीउद्दीन खां,फैजुद्दीन खां, जौहर अली, फरेहान खां, नवाब खां, राहित खां, साहरूख खां, फैजान खां सहित अन्य को आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया है कि ईद पर गांव आया था.
मंगलवार की सुबह पटना जाने के लिए घर से निकला. इसदौरान पहले से मदरसा चौक के पास घात लगाये उपरोक्त सभी आरोपियों ने घेर लिया. तलवार व फरसा से मार घायल कर दिया. बचाने आये भाई मौलवी खां के साथ भी मारपीट की. पांच हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए संग्रामपुर थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement