22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण स्नातक चुनाव का मामला कोर्ट पहुंचा

मोतिहारी : सारण निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद चुनाव का मामला कोर्ट पहुंच गया है. मामले में आयुक्त सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी नर्मदेश्वर लाल के निर्देश के आलोक में विलोपित वोटरों की सूची का मिलान जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जा रहा है. डिलिट (विलोपित) वोटरों की सूची को ले पूर्व पार्षद सह एनडीए प्रत्याशी डाॅ […]

मोतिहारी : सारण निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद चुनाव का मामला कोर्ट पहुंच गया है. मामले में आयुक्त सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी नर्मदेश्वर लाल के निर्देश के आलोक में विलोपित वोटरों की सूची का मिलान जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जा रहा है. डिलिट (विलोपित) वोटरों की सूची को ले पूर्व पार्षद सह एनडीए प्रत्याशी डाॅ महाचंद्र सिंह द्वारा कोर्ट में अर्जी दी गयी है.
इसको ले वर्तमान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने भी वोटरों की सूची मांगी है ताकि कोर्ट में जवाब दिया जा सके. इस तरह सूची का मिलान पूर्वी चंपारण के अलावे सारण क्षेत्र से जुड़े अन्य जिलों में भी हो रहा है. विभाग के अनुसार पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अलावे गोपालगंज, छपरा, सीवान में विलोपित वोटरों की संख्या करीब 5806 है, जिसमें पूर्वी चंपारण में 440 है. विभाग का कहना है कि विलोपित वोटरों को संबंधित प्रखंड में ट्रांसफर किया गया है न कि नाम हटाया गया है. वैसे मामला अब कोर्ट के अधीन है. सूत्रों के अनुसार 11 हजार नया नाम जुड़ा था और जीत-हार का अंतर करीब तीन हजार बताया जाता है. आयुक्त के निर्देश और विधान पार्षद के मांग के आलोक में छह बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें