मोतिहारी : स्थानीय भुवन मालती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के मल्टी परपस हॉल में योग दिवस मनाया गया. जिसमें योग के फायदे के बारे में तथा उससे होने वाले शारीरिक, मानसिक, तथा धार्मिक फायदों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता को बताया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य मणि प्रताप सिंह, रंजीत प्रसाद यादव, कार्यालय अधीक्षक सतेंद्र कुमार, कार्यालय प्रबंधक सुधीर श्रीवास्तव, दीक्षा रिवेका समेत अन्य मौजूद थे.
इधर केसरिया भाजपा मंडल कमेटी द्वारा बुधवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर बैरिया स्थित एंजल एकेडमी परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों ने भी योगाभ्यास किया. मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष शंभु महतो, मो इम्तेयाज, देवेंद्र गिरि, अजय सिंह, विजय गिरि, सुमन पांडेय, परमेश्वर सर्राफ, विशुराज सिंह, मो परवेज, श्रीनारायण सिंह समेत अन्य मौजूद थे. इधर स्थानीय बाजार स्थित महाराजा रेसिडेंसी हॉल में भी योग शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर केशव प्रसाद, ऋषि राज, डाॅ हरेंद्र कुमार, लगन देव साह सहित अन्य मौजूद थे.
इधर कल्याणपुर में योग दिवस के अवसर पर बुधवार को बाकरपुर हाइस्कूल परिसर में योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया. प्रशिक्षित के रूप पंतजली के जिला से आये योग प्रशिक्षण रितु राज अपने टीम के साथ योग में शिविर में उपस्थिति लोगों को गुर सिखाए. मौके पर विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, शिविर प्रभारी सियावर सिंह, चुमन यादव, भुनेशवर सिंह, नागेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र साह, संजय गुप्ता, अशोक साह, शिवशंकर दुबे, बमशंकर जयसवाल, विजय सिंह इत्यादि सैकड़ों लोगो उपस्थित थे. वही पताही प्रखंड क्षेत्र के कामेश्वर झा चिकित्सालय एवं बखरी उच्च विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. दोनों योग शिविर का उद्घाटन चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया. मौके पर वरीय चिकित्सक दिवाकर गिरि, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि चंचल सिंह, डाॅ ललन सहनी, शिवनंदन राउत, संतोष पाठक, गंगेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह, डाॅ नागेश्वर झा, मोदीलाल साह, शत्रुघ्न सिंह, अतुल कुमार, लालबाबू राय, शिवचंद्र राय, आदि शामिल थे.