23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया

रक्सौल : योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया को कहते हैं जिससे शरीर मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है. आज योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली है और योग भारत-नेपाल का ही नहीं है बल्कि पूरे विश्व का हो गया है. उक्त बातें योग प्रशिक्षक सुशील कुमार गुप्ता ने बुधवार को […]

रक्सौल : योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया को कहते हैं जिससे शरीर मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है. आज योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली है और योग भारत-नेपाल का ही नहीं है बल्कि पूरे विश्व का हो गया है. उक्त बातें योग प्रशिक्षक सुशील कुमार गुप्ता ने बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के छठिया घाट पर भारतीय जनता पार्टी व पतंजलि रक्सौल के तत्वाधान में आयोजित योग शिविर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. इसके बाद योग प्रशिक्षक श्री गुप्ता के द्वारा शिविर में शामिल लोगों को विभिन्न योग आसन्न के बारे में जानकारी दी गयी.

योग हमारे दिमाग को ताकत तो पहुंचाता ही है बल्कि हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भारी संख्या में लोगों ने योग किया और इसे अपने जीवन शैली में अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन ओम के उच्चारण से हुआ. मौके पर भाजपा के योग दिवस प्रभारी राज कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष भैरव प्रसाद गुप्ता, नगर उपसभापति काशीनाथ प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि प्रो. अवधेश कुमार सिंह, किसान नेता सह पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, शिवपूजन प्रसाद ,पवन कुमार गुप्ता, हृदेश चौरसिया, लक्ष्मण प्रसाद, किशन गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, कमलेश कुमार, छठिया घाट मंदिर सेवा समिति के गणेश झा, राजमंगल साह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा के योग दिवस प्रभारी राज कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में हमलोग योग को भुलते जा रहे हैं. इसको याद रखने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें