28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय दूतावास में मनाया गया योग दिवस

रक्सौल: नेपाल की आर्थिक राजधानी वीरगंज में भव्य कार्यक्रम का अायाेजन किया गया. इस दौरान वीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास कार्यालय के द्वारा एक आवासीय होटल में योग शिविर का आयोजन किया गया. नेपाल में भारत के महावाणिज्य दूत बीसी प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित योग शिविर के दौरान योग प्रशिक्षक पंडित रवि शंकर […]

रक्सौल: नेपाल की आर्थिक राजधानी वीरगंज में भव्य कार्यक्रम का अायाेजन किया गया. इस दौरान वीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास कार्यालय के द्वारा एक आवासीय होटल में योग शिविर का आयोजन किया गया. नेपाल में भारत के महावाणिज्य दूत बीसी प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित योग शिविर के दौरान योग प्रशिक्षक पंडित रवि शंकर मणी पांडेय के द्वारा करीब दो हजार से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराया गया.

आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा आदर्श नगर में योग शिविर का आयोजन किया गया था. पतंजलि वीरगंज के द्वारा वीरगंज के माइ स्थान चौक पर भी योग शिविर का आयोजन किया गया था. वहीं दूतावास के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पर्सा के डीएम केश्व राज घीमरे, एसपी गोविंद साह, सशस्त्र एसपी रवींद्र ठाकुर, राजयोग सेवा केंद्र की रबीना दीदी, नेशनल मेडिकल कॉलेज की अर्पिता पिटर, राधा मानव समिति वीरगंज के बबन सिंह सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन दूतावास के काउंसिल राजेश कुमार ने किया. इधर, योग शिविर के बाद जिला आयुर्वेद केंद्र वीरगंज के तत्वावधान में दूतावास के द्वारा योग दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए पर्सा जिला आयुर्वेद केंद्र के चिकित्सक डॉ सुजीत शर्मा ने बताया कि योग से तन और मन दोनों की शुद्धि होती है.

उन्होंने यह दावा किया कि हर व्यक्ति योगी हो जाये और उसका आहार शुद्ध हो जाये तो देश से भ्रष्टाचार समाप्त हो जायेगा. इसी प्रकार नेशनल मेडिकल कॉलेज की अर्पिता पिटर ने योग व आहार पर अपना प्रकाश डाला. इस दौरान दूतावास के द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को भी सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व सांसद सुरेंद्र चौधरी, निजामुनदिन सम्मानी, उप महावाणिज्यदूत नीरज जायसवाल, पूर्व मंत्री करीमा बेगम, मुन्नी श्रीवास्तव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे. वीरगंज के साथ-साथ नेपाल की राजधानी काठमांडू, जनकपुर, पोखरा, हेथौड़ा, चितवन, नारायणघाट, गौर आदि जगहों पर भी योग दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें