10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7884 बोतल पंजाब निर्मित शराब जब्त

कोटवा : थाने क्षेत्र के एनएच-28 पर बंगरा चौक के समीप रविवार की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान एक मिनी कंटेनर में लदे 276 कार्टून शराब को जब्त किया है. जब्त शराब पंजाब निर्मित आरएस ब्रांड की है. पुलिस के अनुसार बंगरा चौक के समीप एक भान पर डाक पार्सल लिखा हुआ था. संदेह […]

कोटवा : थाने क्षेत्र के एनएच-28 पर बंगरा चौक के समीप रविवार की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान एक मिनी कंटेनर में लदे 276 कार्टून शराब को जब्त किया है. जब्त शराब पंजाब निर्मित आरएस ब्रांड की है. पुलिस के अनुसार बंगरा चौक के समीप एक भान पर डाक पार्सल लिखा हुआ था.

संदेह के आधार पर पहुंचे तो चालक नहीं था. इसके बाद एचआर37डी/6981 की पार्सल भान की जांच की गयी. जांच में पाया कि भान में शराब लदी है. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए कंटेनर को थाने ले आयी. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि 83 कार्टून 750 एमएल का 99 कार्टन 375 एमएल,94 कार्टून 180 एमएल का कुल 276 कार्टन में रखे 7884 बोतल पंजाब निर्मित शराब सहित गाड़ी को जब्त किया गया. पुलिस की गाड़ी देख कारोबारी व चालक भागने में सफल रहा.
गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच कर शराब मालिक के तलाश में पुलिस जुट गयी है. उधर तस्करों द्वारा बिहार में शराब लाने के नये-नये हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. किसी गाड़ी पर डाक पार्सल तो कहीं आर्मी ड्यूटी लिखकर बिहार में भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें