मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना अंतर्गत जयसिंगपुर राजपुर टोला मेंसोमवार को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस लीक होने से लगी आग में छह महिलाओं सहित एक ही परिवार के नौ सदस्य झुलस गये.
तुरकौलिया थाना अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि आंशिक रूप से झुलसे एक अन्य व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद : मोबाइल टॉवर में अचानक लगी आग, लाखों का नुकसान, देखें… VIDEO