मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पीपराकोठी में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना होगी. चंपारण के पशुपालक किसानों के आर्थिक संवर्धन के लिए 20 हजार लीटर क्षमता के प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की स्वीकृति दी गयी है. कृषि विज्ञान केंद्र के पांच एकड़ जमीन पर प्लांट का निर्माण कराया जायेगा. एक साल के अंदर प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण कर चालू
Advertisement
पीपराकोठी में लगेगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट
मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पीपराकोठी में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना होगी. चंपारण के पशुपालक किसानों के आर्थिक संवर्धन के लिए 20 हजार लीटर क्षमता के प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की स्वीकृति दी गयी है. कृषि विज्ञान केंद्र के पांच एकड़ जमीन पर प्लांट का निर्माण कराया […]
पीपराकोठी में लगेगा
कराने का लक्ष्य है. वे रविवार
20 हजार लीटर
को तीन दिवसीय मोदी फेस्ट कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से जमीन के अभाव में प्रोसेसिंग प्लांट की योजना लटकी रही. बिहार सरकार से प्लांट के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराने के बाद पहल करते हुए राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय से जमीन की व्यवस्था करायी गयी है. प्रोसेसिंग प्लांट शुरू होने से चंपारण के लोगों को दोहरा लाभ मिलेगा. पशुपालन करनेवाले किसानों को दूध की उचित कीमत मिलेगी,
वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के द्वार भी खुलेंगे. स्थानीय लोगों को दूध से तैयार मिल्क सेक,पनीर,पेड़ा,राबड़ी सहित तैयार होनेवाले ताजा उत्पाद के स्वाद चखने का अवसर मिलेगा. पीपराकोठी आनेवाले दिनों में कृषि शोध के लिए सूबे ही नहीं देश का नजीर बनेगा. यहां कृषि विज्ञान केंद्र के एक कैंपस में तमाम कृषि कार्यों की शिक्षण एवं प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं होंगी. 25 एकड़ में समेकित कृषि शोध संस्थान की स्थापना को भी मंजूरी मिल गयी है,
जिसके निर्माण की दिशा में तेजी से काम भी चल रहा है. मोदी सरकार को देश के गरीब एवं किसानों की सरकार बताते हुए कहा कि गरीबों की खुशहाली एवं किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकारी योजनाओं को लागू किया है. किसान एवं कृषि के विकास में स्वास्थ्य मृदा,राष्ट्रीय वाणिकी,प्रधानमंत्री सिंचाई एवं फसल बीमा जैसी योजनाओं के अलावे गरीबों के उत्थान में उज्वला,जनधन,जीवन रक्षा बीमा सहित दर्जनों केंद्रीय योजनाएं चला रही है. भले ही इन योजनाओं का स्वरूप बिहार में नहीं दिख रहा, जबकि कई राज्य केंद्र की इन योजनाओं को लागू कर कृषि उत्थान की राह पर चल पड़ा है. तीन साल के अंदर देश में भारी परिवर्तन हुआ है,पीएम मोदी ने विकास एवं तरक्की की राह दिखा कर,साख बढ़ाते हुए देश को विश्व के पटल पर स्थापित किया है. उन्होंने राजनीति से प्रेरित जनता विरोधी सूबे की सरकार को हठ छोड़ बिहार के विकास में केंद्र प्रायोजित योजनाओं को गंभीरता से लागू करने की नसीहत दी. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने उज्वला योजना के लिए चयनित आठ महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन एवं मोदी फेस्ट कार्यक्रम के लक्की ड्रॉ विजेता के बीच इनाम का वितरण किया.
चंपारण के पशुपालक होंगे आर्थिक रूप से समृद्ध
पीपराकोठी बनेगा समेकित
कृषि शोध व प्रशिक्षण हब
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement