मोतिहारी : जिले में विद्युतीकरण का काम कर रही विंध्या टेली लिंक लिमिटेड कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर गजेंद्र सिंह व प्रोजेक्ट मैनेजर नलीन कुमार चक्रवर्ती के मोबाइल पर अपराधियों ने 30-30 लाख की रंगदारी मांगी है. दोनों अधिकारियों को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. साथ ही कंपनी के प्लांट को बम से उड़ाने व बीबी, बच्चों को मौत के घाट उतारने को कहा है. रंगदारी मांगनेवाला अपराधी ने अपना नाम अशोक यादव बताया है.
असिस्टेंट जनरल मैनेजर गजेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश मथुरा के रहनेवाले हैं. कंपनी का कार्यालय मुफस्सिल थाना अंतर्गत एनएच 28 से सटे बनकट गांव में है. घटना के बाद दोनों अधिकारियों सहित उनका परिवार दहशत में है. घटना को लेकर असिस्टेंट जनरल मैनेजर गजेंद्र ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जिस सिम नंबर से रंगदारी मांगी गयी है,वह चंद्रहिया के अशोक यादव के नाम से निर्गत है. फिलहाल अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ चल रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है