मोतिहारी : नगर परिषद के तीन सेवानिवृत कर्मियों पर एफआइआर होगा. कार्यपालक पदाधिकारी हरि वीर गौतम ने एफआइआर के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है. तीनों कर्मियों पर सेवानिवृति की तिथि से अधिक दिनों तक काम कर वेतन उठाने का आरोप है. यह गड़बड़ी ऑडिट टीम की जांच में पकड़ी गयी थी.
जांच रिपोर्ट के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने तीनों सेवानिवृत कर्मियों को नोटिस भेज वेतन मद में उठाये गये अधिक राशि वापस करने करने का निर्देश दिया.इसके बावजूद तीनों ने आज तक राशि नहीं लौटायी.जिन सेवानिवृत कर्मियों पर एफआइआर का आदेश हुआ है, उसमें पताही थाना शेखपुरवा निवासी रामाकांत प्रसाद, मुफस्सिल थाना के गोढवा निवासी जितेंद्र ठाकुर व शहर के तेलियापट्टी मोहल्ला निवासी सत्यनारायण राम शामिल है. जितेंद्र ठाकुर ने सेवानिवृति से 21 महिना अधिक काम कर एक लाख 17 हजार 54 रूपये वेतन उठाया है. वहीं रामाकांत प्रसाद व सत्यनारायण राम ने सेवानिवृति से एक-एक महिना अधिक काम किया है.
दोनों ने वेतन मद में 14891-14891 रूपये अधिक राशि उठायी है. कार्यपालक पदाधिकारी गौतम ने बताया कि आठ जून 2017 को तीनो सेवानिवृत कर्मियों के पास नोटिस भेज विभाग को पैसा वापस करने का निर्देश दिया गया था. उनसे कहा गया था कि 24 घंटे के अंदर अगर पैसा वापस नही होता है तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. नोटिस मिलने के बाद भी उनके द्वारा विभाग को पैसा वापस नहीं किया गया. वाध्य होकर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गयी है. इधर नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.