सिरहा सामूहिक हत्याकांड
Advertisement
मुजफ्फरपुर का कुशेष समस्तीपुर से गिरफ्तार
सिरहा सामूहिक हत्याकांड पकड़ीदयाल : चर्चित सिरहा सामूहिक हत्याकांड में शामिल शातिर कुशेष सिंह को पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने घटना का कारण मामा राजेश सिंह हत्या का प्रतिशोध बताया. कुशेष मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर का रहनेवाला है. वह पूर्व में तीन बार जेल जा चुका […]
पकड़ीदयाल : चर्चित सिरहा सामूहिक हत्याकांड में शामिल शातिर कुशेष सिंह को पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने घटना का कारण मामा राजेश सिंह हत्या का प्रतिशोध बताया. कुशेष मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर का रहनेवाला है. वह पूर्व में तीन बार जेल जा चुका है. कुशेष ने स्वीकार किया है उसने भिखारी सहनी सहित तीन की हत्या की थी. भिखारी सहनी की
मुजफ्फरपुर का कुशेष…
हत्या में उसके अलावा सिरहा के
राकेश सिंह, मुजफ्फरपुर के अंजनी ठाकुर व सीतामढ़ी माधवपुर के राकेश सिंह शामिल थे. राकेश आर्म्स के साथ गिरफ्तार हो कर जेल जा चुका है. कुशेष सिंह फरार राकेश के भांजे का दोस्त है.
पुलिस की पूछताछ में कुशेष ने चौंकानेवाले खुलासे किये हैं. उसने बताया कि इस घटना में शामिल मुजफ्फरपुर के अंजनी ठाकुर की भी हत्या हो चुकी है. इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि सही क्या है. सिरहा कांड के बाबत उसने खुलासा किया कि घटना के पहले चोरमा व सिरहा में घूम कर लोकेशन की जानकारी ली. उसके बाद चकिया चोरमा पथ के रामपुकार भगत के मुर्गी फॉर्म में दिन बिताया व शाम में घटना को अंजाम दिया. सिरहा के राकेश के भाई राजेश हत्याकांड में भिखारी सहनी सहित कई लोग शामिल थे, जिसके प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया.
भिखारी सहनी सहित चार की हुई थी हत्या
सिरहा के भिखारी सहनी सहित चार की हत्या पिछले साल 26 अगस्त को हुई थी. अपराधियों ने भिखारी सहनी के सिरहा स्थित घर में घुस कर अत्याधुनिक हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटना में भिखारी सहनी, उनकी पत्नी चंपा देवी, पोता मंटुन व एक ग्रामीण राजेश्वर प्रसाद कुशवाहा की मौत हो गयी थी. घटना को लेकर थाने में 121/16 के तहत मामला दर्ज हुआ था. कुशेष की गिरफ्तारी से पुलिस को अहम सुराग मिलने की संभावना है. हालांकि, हत्याकांड के मुख्य आरोपित राकेश सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
कोट
सिरहा कांड में शामिल अधिकांश अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. जो फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पूछताछ में कुशेष से कई घटनाओं के खुलासा की संभावना है.
जितेंद्र राणा
एसपी मोतिहारी
मामा राजेश की हत्या का प्रतिशोध बताया कारण
िकया खुलासा, मुजफ्फरपुर का शातिर अंजनी ठाकुर मारा गया
सिरहा सामूहिक हत्याकांड में अंजनी था शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement