मोतिहारी : बेतिया राज से जुड़े अतिक्रमण व लीज करीब 11 सौ एकड़ भूमि की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी गयी है. लेकिन 600 एकड़ भूमि की सूची बेतिया राज के मोतिहारी कार्यालय के पास नहीं है.
Advertisement
11 सौ एकड़ भूमि की सूची जिला प्रशासन को सौंपी
मोतिहारी : बेतिया राज से जुड़े अतिक्रमण व लीज करीब 11 सौ एकड़ भूमि की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी गयी है. लेकिन 600 एकड़ भूमि की सूची बेतिया राज के मोतिहारी कार्यालय के पास नहीं है. इस भूमि में अधिकांश पर लोगों का अवैध कब्जा हो गया है, तो कुछ लीज की भूमि […]
इस भूमि में अधिकांश पर लोगों का अवैध कब्जा हो गया है, तो कुछ लीज की भूमि का बिक्री भी जारी है. कई लोग अवैध कागजात बनवा जमीन पर दावेदारी ठोक रहे हैं. इसको ले राज की जमीन को नये सिरे से खंगालने की कवायद शुरू हो गयी है. बेतिया राज द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आलोक में प्रशासनिक स्तर पर जिले के 18 सीओ से सूची मांगी गयी है. मोतिहारी सीओ चौधरी बसंत कुमार सिंह द्वारा नोटिस भेजने के साथ कागजात सत्यापन शुरू कर दिया गया है.
बेतिया राज भूमि संपत्ति संरक्षक रविशंकर ठाकुर ने बताया कि पूर्वी चंपारण में सर्वाधिक जमीन 190.37 एकड़ हरसिद्धि में है, जिसे खेती व अन्य कार्यों के रूप में उपयोग किया जाता है. इसके अलावा अन्य कई प्रखंडों में बेतिया राज की जमीन है. सत्यापन कार्य कागजात की जांच व टैक्स तथा लीज दर वृद्धि, गलत लीजधारी को हटाने आदि के लिए की जा रही है. अभी अंचल स्तर पर कागजात का सत्यापन किया जा रहा है. वही अन्य प्रखंडों में भी बेतिया राज की जमीन है, जिसके कागजात का सत्यापन किया जा रहा है.
बनारस व छपरा तक है बेतिया राज की जमीन : चंपारण के अलावा बनारस (यूपी) तक है बेतिया राज की जमीन. कई मंदिर भी है जमीन में. छपरा समाहरणालय भवन भी बेतिया राज की जमीन में है. गोपालगंज, सीवान में भी बेतिया राज की जमीन है, जिसकी जांच चल रही है.
मामला बेतिया राज की जमीन का
नहीं मिल रहा 600 एकड़ भूमि का अभिलेख, 18 सीओ को दिया निर्देश
सर्वाधिक जमीन हरसिद्धि में 190 एकड़
प्रखंड भूमि (एकड़ में)
हरसिद्धि 190.37
पहाड़पुर 141
सुगौली 125
तुरकौलिया 132.43
केसरिया 91.50
रक्सौल 35
रामगढ़वा 36
चिरैया 64
घोड़ासहन 69
मोतिहारी 52
ढाका 35
छौड़ादानो 18
अरेराज 29
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement