घोड़ासहन : सफलता उसे ही मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह कर दिखाया है शहर के स्टेशन गली मुहल्ला निवासी महादेव प्रसाद गुप्ता के नाती तथा स्व विजय प्रसाद के पुत्र शशि सर्राफ ने. उसने पहले ही प्रयास में जेइइ एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल किया है. नाना के यहां बचपन से ही रह कर पढ़ाई कर रहे शशि ने बताया की मैट्रिक की पढ़ाई जीवन पब्लिक स्कूल मोतिहारी से की तथा 2015 की परीक्षा में 94 प्रतिशत,
एलएनडी कॉलेज मोतिहारी से 2017 की इंटर (विज्ञान) की परीक्षा में 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. मेरे नाना का सपना था की मेरा नाती एक दिन इंजीनियर बने इसलिए मुझे बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था और मैंने इसी लगन के साथ इंटर के पढ़ाई के दौरान ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. इस परीक्षा की तैयारी कोटा से किया हूं. प्रतिदिन करीब नौ घंटा तक रूटीन के अनुसार पढ़ाई करने के बाद यह सफलता प्राप्त हुई है. उसने तैयारी कर रहे छात्रों को संदेश देते हुए कहा की छात्र अपने अंदर इच्छा शक्ति बनाये रखे व रूटीन के अनुसार पढ़ाई करे, सफलता जरूर मिलेगी.