27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजाब कांड में छह आरोपित गिरफ्तार

मोतिहारी : मधुबन थाने के सवंगिया गांव में शुक्रवार को तेजाब कांड में दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. एक पक्ष ने तेजाब फेंकने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष ने डायन का आरोप लगा मैला पिलाने के प्रयास की शिकायत की है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के […]

मोतिहारी : मधुबन थाने के सवंगिया गांव में शुक्रवार को तेजाब कांड में दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. एक पक्ष ने तेजाब फेंकने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष ने डायन का आरोप लगा मैला पिलाने के प्रयास की शिकायत की है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में जगन्नाथ प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, अनिल प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, सुनील कुमार व महावीर प्रसाद शामिल है.

पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एक पक्ष से रीता देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि पति व पुत्र के साथ दरवाजे पर बैठ चाय पी रही थी. इस दौरान वीरेंद्र प्रसाद, अनिल प्रसाद, रत्नेश्वर प्रसाद, राम अयोध्या प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, महावीर प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद, किशुनी भगत, जयनारायण भगत, आशपुरन प्रसाद व लालबाबू प्रसाद हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे.

गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.सुनील पर आरोपियों ने तेजाब व मिरची पाउडर फेंक घायल कर दिया.घर में घुस नकद व आभूषण सहित 50 हजार की संपत्ति लूट ली. वहीं दूसरे पक्ष से मीना देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि घर में खाना बना रही थी. इस दौरान गोपाल प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, अशोक प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, दशई भगत, सुनील प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग दरवाजे पर पहुंच डायन का आरोप लगा गाली गलौज करने लगे.घर में घुस बाल पकड़ खिंचते हुए दरवाजे पर आये, उसके बाद मारपीट कर मैला पिलाने का प्रयास किया. पूर्व के विवाद का केस उठाने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने कहां कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद में केस दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें