21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य व उप मुख्य पार्षद की कुरसी पर त्रिकोणात्मक समीकरण का पेच

नगर िनकाय चुनाव . प्रत्याशी स्पष्ट, पर शाम तक नहीं खुले पत्ते चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती मोतिहारी : नगर परिषद में मुख्य एवं उपमुख्य पार्षद का चुनाव को लेकर आरक्षित मुख्य पार्षद पद के लिए घमसान मची है. त्रिकोणात्मक समीकरण में बादशाहत की ताज किसके सर चढ़ेगा. चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन […]

नगर िनकाय चुनाव . प्रत्याशी स्पष्ट, पर शाम तक नहीं खुले पत्ते

चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती
मोतिहारी : नगर परिषद में मुख्य एवं उपमुख्य पार्षद का चुनाव को लेकर आरक्षित मुख्य पार्षद पद के लिए घमसान मची है. त्रिकोणात्मक समीकरण में बादशाहत की ताज किसके सर चढ़ेगा. चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन कौन बनेगा इसको लेकर अभी संशय बरकरार है. दलगत राजनीति की लड़ाई में ऐसे तो दो चेहरे पर दावं लगाये जाने की चर्चा है, जबकि एक तीसरा फ्रंट की भूमिका भी किंग मेकर के रूप में उभर कर सामने आयी है. यह सारा खेल परदे के पीछे से चल रहा है. खासकर चेयरमैन एवं उपचेयरमैन की लड़ाई में दोनों ही महागंठबंधन आमने-सामने हैं. इनमें एक दलीय प्रत्याशी का चेहरा सामने आ चुका है.
मुख्य पार्षद उम्मीदवार वार्ड 18 की पार्षद रीना देवी एवं उपमुख्य पार्षद उम्मीदवार वार्ड 8 के पार्षद समीर साह को समर्थन मिल रहा है. जबकि दूसरे दल से उम्मीदवारी को लेकर संशय की स्थिति है. इस दल से मुख्य पार्षद के दो उम्मीदवार वार्ड 22 की रीता देवी एवं वार्ड पांच से वीणा देवी अपनी दावेदारी पर अड़ीं हुईं हैं. वही दलगत समर्थन की उम्मीदवारी में उपमुख्य पार्षद पद के लिए इस दल के तीन पार्षदों ने एड़ी-चोटी लगा रखा है. उपमुख्य पार्षद उम्मीदवार के रूप में नप में पूर्व उपमुख्य पार्षद रहे वार्ड 24 के पार्षद मोहिब्बुल हक के अलावा वार्ड 36 के पार्षद रवि भूषण एवं वार्ड 23 से नवनिर्वाचित पार्षद प्रियंका कुमारी के नाम की भी चर्चाएं हैं. बताया जाता है कि पार्टी समर्थक उम्मीदवारी को लेकर आलाकमान के आदेश की प्रतीक्षा थी. लेकिन आलाकमान ने के पता नहीं खोलने के कारण उम्मीदवारी को लेकर संशय बनी हुई है. इधर राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं, कि मुख्य पार्षद उम्मीदवार वीणा देवी एवं उपमुख्य पार्षद पद के दावेदार समीर साह को तीसरे फ्रंट का भी समर्थन मिल रहा है. ऐसे में अब चेयर मैन एवं वाइस चेयर मैन कौन बनेगा इसकी महज उम्मीद किया जा सकता है.
परदे के पीछे दोनों गंठबंधन के नेता हैं सक्रिय, तीसरा फ्रंट भी खेल रहा गोटी
24 पार्षदों के भूमिगत होने की है चर्चा
पार्षदों की हुई खरीद-फरोख्त में 24 पार्षदों की भूमिगत होने की खबर चर्चाओं में है. कयास लगाया जा रही है कि उक्त सभी पार्षदों को पिछले कई सप्ताह से नेपाल व अन्य दूसरे जगहों पर शिफ्ट किया गया है. इनमें एक गुट के दस एवं दूसरे गुट के 14 पार्षद हैं. सूत्र के मुताबिक प्रति वोट मुख्य पार्षद के लिए ढाइ से तीन लाख एवं उपमुख्य पार्षद वोट के लिए एक से डेढ़ लाख तक की राशि का लेनदेन हुआ है.
देर शाम तक सेटिंग का खेल
गुरुवार की देर संध्या तक सेटिंग-गेटिंग का दौर जारी रहा. फोन पर पार्षदों की मैनेजिंग का खेल चलता रहा. जानकारी के अनुसार भूमिगत हुए पार्षदों के घर तक पहुंच दावेदारों ने उनके परिजनों के माध्यम से पार्षद एवं उसके पति से संपर्क में लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें