मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को साइकिल पार्क करने को लेकर युवक व जीआरपी के बीच हुए विवाद में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हवलदार योगेंद्र यादव को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मामले में जीआरपी ने एक छात्र को हिरासत में लिया है. घटना के संबंध […]
मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को साइकिल पार्क करने को लेकर युवक व जीआरपी के बीच हुए विवाद में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हवलदार योगेंद्र यादव को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मामले में जीआरपी ने एक छात्र को हिरासत में लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन छात्र स्टेशन परिसर में अवैध साइकिल पार्क कर रहे थे, जहां जवान द्वारा मना करने पर युवक उग्र हो गये और हाथापाई करने लगे.
छात्रों ने जीआरपी हवलदार की जम कर धुनाई कर दी. घटना में जीआरपी जवान का सर फुट गया. सूचना पर पहुंची जीआरपी की टीम ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि अन्य युवक भाग निकले. थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक का पता लगाया जा रहा है.
जमीन विवाद में मारपीट, पांच घायल : मोतिहारी. पीपराकोठी थाना अंतर्गत ढेकहा गोस्वामी टोला में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में किशुन पासवान, बालकेसी देवी, अनिता देवी, बच्चु पासवान व संगीता देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर किशुन पासवान ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि ग्रामीण उमेर पासवान, अशोक पासवान, मनी पासवान, प्रेम पासवान, सुनील पासवान सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर धारदार हथियार से मार घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पीपराकोठी थाना भेजा जायेगा. इधर पीपराकोठी पुलिस ने आरोपित सुमेर पासवान व सन्नी पासवान को हिरासत में लिया है.
उनसे पूछताछ चल रही है.