मोतिहारी : पीपराकोठी थाना अंतर्गज जीवधारा में सब्जी व्यवसायी कृष्णा साह व उसके भतीजे किराना व्यवसायी अप्पु कुमार को कुछ लोगों ने रास्ते में घेरकर मारपीट की. दोनों किशुनपुर गांव के रहने वाले है. जीवधारा में उनका व्यवसाय है. घायल चाचा-भतीजे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर कृष्णा साह ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि हमलोग समान खरीदने चकिया जा रहे थे. चकिया जाने के लिए जीवधारा स्टेशन पर ट्रेन पकड़े गये. इस दौरान हनुमान मंदिर के पास पहले से घात लगा बैठे शिवधर राय, सुरेश राय, श्री राय, संजय राय व रामा शंकर राय ने घेर लिया. गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. पॉकेट से दो हजार कैश छीन लिया. समान उधार नहीं देने के कारण उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पीपराकोठी थाना भेजा जायेगा.