परेशानी. नगर सरकार के समक्ष होंगी चुनौतियां, पानी निकासी होगा अहम
Advertisement
बारिश से जलमग्न हुआ शहर
परेशानी. नगर सरकार के समक्ष होंगी चुनौतियां, पानी निकासी होगा अहम नयी नगर सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू होते ही पुरानी सरकार के कामों का खुलासा होने लगा है. मोतिहारी : नये नगर सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. नौ जून को मोतिहारी नगर परिषद के मुख्य व उपमुख्य पार्षद पद के लिए […]
नयी नगर सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू होते ही पुरानी सरकार के कामों का खुलासा होने लगा है.
मोतिहारी : नये नगर सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. नौ जून को मोतिहारी नगर परिषद के मुख्य व उपमुख्य पार्षद पद के लिए समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्ण भवन के सभागार में चुनाव होगा. चुनाव बीतने के साथ ही नगर की सरकार काम शुरू कर देगी.
नगर की नयी सरकार नगर वासियों के लिए पहले कौन सी कदम उठायेगी यह तो भविष्य तय करेगा लेकिन नगर के प्राय: सभी वार्डों में जिस तरह की समस्याएं है, उसके समाधान के लिए उसे कई तरह चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.जानकारों की मानें तो सब से अहम समस्या जर्जर व बंद नाले हैं.
समय पर उसकी उड़ाही नहीं होने से एक तरफ बारिश का पानी नहीं निकल पाता है तो दूसरी तरफ बारिश होने के साथ ही जर्जर नालों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है.मंगलवार को हुई बारिश इसका ज्वलंत उदाहरण है. शहर के चांदमारी चौक स्थित गुमटी के पास सड़क पर जहां दिन भर पानी जमा रहा वहीं सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर बाढ़ जैसा नाजारा रहा. स्टेशन परिसर का हाल तो और बुरा रहा और यात्री काफी परेशान रहे. शहर का वीआइपी मुहल्ला माना जाने वाला अगरवा, चांदमारी आदि मुहल्लों की सड़कों पर पानी घंटों लगा रहा. दूसरी तरफ शहर के चीक पट्टी, खुदानगर,अमला पट्टी,चांदमारी,अगरवा आदि मुहल्लों की जर्जर नालों को ठीक करना होगा ताकि बारिश होने के साथ पानी बाहर निकल जाए .कुछ मुहल्लों में व्याप्त गंदगी को साफ कराना भी आसान नहीं होगा.
हल्की बारिश में ही शहर की सड़कों पर लग जाता है पानी
नाला उड़ाही के नाम पर महज हो रही खानापूर्ति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement