मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने हवाई अड्डा चौक पर छापेमारी कर 40 बोतल रॉयल स्टेग शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब कारोबारी राजेश कुमार सिंह पकड़ीदयाल का मूल निवासी है. छोटाबरियापुर में उसका मकान है, जहां पर रहकर शराब बिक्री का धंधा कर रहा था.
छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि शराब जब्ती मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसने पूछताछ में कुछ बड़े शराब कारोबारियों के नाम का खुलासा भी किया है. उसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में इंस्पेक्टर के साथ दारोगा शैलेंद्र कुमार, अमितेश कुमार, ओंकारनाथ झा सहित अन्य शामिल थे.