मोतिहारी : रक्सौल से इस्लामपुर से गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट व जाली नोट का बड़ा धंधेबाज फरमुल्ला अंसारी से पूछताछ करने के लिए सोमवार को एनएआइ के अलावा कई सुरक्षा एजेंसिया मोतिहारी पहुंची. मुफस्सिल थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच आर्थिक अपराध इकाई, पटना के एसपी राजीव रंजन, एनआइए के इंस्पेक्टर आरके पांडेय सहित आइबी की टीम ने घंटों पूछताछ की.
Advertisement
आइएसआइ एजेंट फरमुल्ला को चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी एनआइए
मोतिहारी : रक्सौल से इस्लामपुर से गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट व जाली नोट का बड़ा धंधेबाज फरमुल्ला अंसारी से पूछताछ करने के लिए सोमवार को एनएआइ के अलावा कई सुरक्षा एजेंसिया मोतिहारी पहुंची. मुफस्सिल थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच आर्थिक अपराध इकाई, पटना के एसपी राजीव रंजन, एनआइए के इंस्पेक्टर आरके पांडेय सहित आइबी की […]
फरमुल्ला ने सुरक्षा अधिकारियों के समक्ष जाली नोट के धंधे से जुड़े नेपाल व सीमावर्ती क्षेत्र के धंधेबाजों का नाम बताया. उसने यह भी खुलासा किया कि वह नेपाल व मुंबई में अपना नाम समीर बदल रहता था. समीर के नाम से मुंबई व नेपाल के काठमांडू में रह कर जाली नोट का धंधा करता था.
एनआइए की टीम पूछताछ के बाद फरमुल्ला को रक्सौल एसडीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया. उसके बाद न्यायालय ने फरमुल्ला को चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड ले जाने की अनुमति दी. एनआइए टीम उसे चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी.बताते चले कि रविवार को फरमुल्लाह
आइएसआइ एजेंट फरमुल्ला..
.
रक्सौल के इस्लामपुर में जाली नोट की डिलिंग करने आया था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व वाली टीम ने उसको दबोच लिया. वह एनआइए का मोस्ट वांटेड था. उस पर एनआइए ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. उसकी गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
एक महिना पहले उसका एक साथी अबी अहमद अंसारी बेतिया के सिकटा में पकड़ा गया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस टीम फरमुल्ला के पीछे लगी थी. वह नेपाल सिमरौनगढ के हरिहरपुर का रहनेवाला है.
कश्मीर के आतंकी संगठनों से है कनेक्शन
मोतिहारी. एनआइए का मोस्ट वांटेड व 50 हजार का इनामी फरमुल्ला अंसारी का आतंकी संगठनों से सांठगांठ के सबूत मिले हैं. एनआइए व आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उसके संबंध में पड़ताल की, तो पता चला कि वह भारतीय जाली नोट को असली नोट में तब्दील कर आतंकियों को देता रहा है. फरमुल्ला के आतंकी कनेक्शन का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं.
विश्वस सूत्रों की मानें, तो दुबई में बैठा हाजी अबी अहमद व फरमुल्ला के नेटवर्क का मास्टर माइंड है. हाजी इन दोनों को दुबई से जाली नोट भेजता था. उस नोट को असली नोट के तब्दील कर आतंकी संगठनों तक पहुंचाने का दोनों काम करते थे. बात यह भी सामने आयी है कि फरमुल्ला व अबी का जम्मू काश्मीर के आतंकी संगठनों से भी कनेक्शन है. आर्थिक अपराध इकाई के एसपी राजीव रंजन ने बताया कि बहुत सी बातें क्षण कर सामने आयी हैं. तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
अबतक की जांच में फरमुल्ला पर बिहार के किसी भी जिले में मामला नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि फरमुल्ला ने नेपाल के लक्ष्मीपुर कोतवाली गंगा नगर के अताउर रहमान अंसारी के नाम का खुलासा किया है. उसने बताया है कि उताउर रहमान अंसारी के संपर्क में आकर जाली नोट कारोबार से जुड़ा था. उसने सफी नामक एक व्यक्ति के नाम का भी खुलासा किया है, जो दुबई में रहता है. सुरक्षा एजेंसी को शक है कि सफी वही है, जिसका नाम कानपुर व घोड़ासहन रेलकांड में आया था. बहरहाल इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
काठमांडू व मुंबई में समीर नाम से रह कर करता था जाली नोट का धंधा
आर्थिक अपराध इकाई, आइबी व एनआइए की टीम ने की घंटों पूछताछ
रक्सौल एसडीजेएम के न्यायालय में पेशी के बाद मिला ट्रांजिट रिमांड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement