मोतिहारी : अरेराज में निर्माणाधीन पावर ग्रिड से मोतिहारी को जोड़ने को लेकर चल रहे निर्माण कार्य के कारण बेलीसराय उप केंद्र सहित बरियारपुर, रघुनाथपुर और बालगंगा फीडर में छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक उमस भरी गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी.
दिनभर उमस भरी गर्मीं से लोग परेशान रहे. बताते चले कि बेलीसराय उपकेंद्र से जुड़े चांदमारी, एकौना, शांतिपुरी, बेलबनमा, बेलीसराय, सदर अस्पताल, श्रीकृष्णनगर, न्यू अगरवा, आनंदपुरी आदि क्षेत्रों में लोग परेशान रहे. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार मिश्र ने बताया कि पावर ग्रिड से मोतिहारी को जोड़ने को लेकर निर्माण कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित की गयी थी.