एक पखवाड़े में शुरू हो जायेगी बिजली की आपूर्ति
Advertisement
50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू
एक पखवाड़े में शुरू हो जायेगी बिजली की आपूर्ति आदापुर : प्रखंड क्षेत्र के लोगों को नियमित रूप से बिजली के लिए फिलहाल एक पखवाड़ा इंतजार करना पड़ेगा. इसके बाद स्थानीय क्षेत्रों के साथ-साथ छौड़ादानो प्रखंड के लोगों को भी सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति मिलनी शुरू हो जायेगी. उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय […]
आदापुर : प्रखंड क्षेत्र के लोगों को नियमित रूप से बिजली के लिए फिलहाल एक पखवाड़ा इंतजार करना पड़ेगा. इसके बाद स्थानीय क्षेत्रों के साथ-साथ छौड़ादानो प्रखंड के लोगों को भी सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति मिलनी शुरू हो जायेगी. उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय जेई सुनिल कुमार ने बताया है कि पिछले दो दिनों से रक्सौल स्थित पावर ग्रिड में एमबीए पावर ट्रांसफार्मर की जगह 50 एमबीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य चल रहा है.
जो कि अगले 18 से 20 जून तक पूरा होने का अनुमान है. वहीं उक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाने के बाद ग्रीड में ऊर्जा भण्डारण की क्षमता बढ़ जाने से अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित विद्युत की आपूर्ति की जा सकती है. जेई श्री कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा लोगों को आसानी से बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे है. वहीं उपभोक्ताओं से ससमय विद्युत विपत्र का भी भुगतान करने में तेजी लाने का आग्रह किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement