27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी रोकने के लिए टास्क टीम गठित

अनुमंडल के थानाध्यक्षों की मासिक क्राइम मीटिंग रक्सौल : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. डीएसपी राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुमंडल के सभी थानो में दर्ज कांड की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान पूर्व से लंबित मामलो के समय से […]

अनुमंडल के थानाध्यक्षों की मासिक क्राइम मीटिंग

रक्सौल : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. डीएसपी राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुमंडल के सभी थानो में दर्ज कांड की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान पूर्व से लंबित मामलो के समय से निष्पादन, फरार चल रहे वारंटियो की गिरफ‍्तारी का भी निर्देश दिया गया. इसके साथ ही बैठक में हाल के दिनो में रक्सौल टाउन में बढ़ी बाइक चोरी की घटनाओ को देखते हुए डीएसपी के द्वारा एक टास्क टीम का गठन किया गया.
रक्सौल, हरैया, भेलाही, पलनवा व नकरदेई थानाध्यक्ष को मिला एक टास्क टीम का गठन चोरी की घटनाओ पर लगाम लगाने के लिए किया गया. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि टास्क टीम बाइक चोरी मामले की जांच करेगी और इसमें शामिल लोगों की गिरफ‍्तारी के लिए काम करेगी.
उन्होंने कहा कि हर हाल में संपती मूलक अपराध पर लगाम लगायी जायेगी. इसके साथ ही रक्सौल थानाध्यक्ष को टाउन में संचालित विभिन्न आवासीय होटलों व खाने-पीने वाले होटले की जांच करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाके में शराबबंदी को लेकर विशेष चौकसी बरतनी है.
खासकर सीमाई इलाके से सटे थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया कि वे सीमा से सटे इलाके में गस्त बढ़ाये ताकि शराब की तस्करी पर लगाम लगाया जा सके. इसके साथ ही सघन वाहन चेकिंग चलाने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर रक्सौल इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, हरैया ओपी प्रभारी कुमार रौशन,
भेलाही ओपी प्रभारी राजीव रंजन, पलनवा थानाध्यक्ष रमन कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, नकरदेई थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद, हरपुर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद, आदापुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दरपा थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, महुआवा थानाध्यक्ष दिनेश दास, छौड़ादानो थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें