रक्सौल : प्रखंड क्षेत्र के मुसहरवा गांव निवासी महेश्वर मिश्रा ने स्थानीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पलनवा खास शाखा के प्रबंधक पर लोन के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. श्री मिश्रा ने एक पत्र रक्सौल थाना को भी दिया है. थाना को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि मेरा आठ लाख रुपया का लोन पत्नी के नाम पर करने की सहमति बनी. इसके बाद सारा पेपर देने के बाद अंतिम समय में शाखा प्रबंधक के द्वारा लोन के लिए मुझसे एक लाख रिश्वत की मांग की गयी.
इसके बाद मैंने 50 हजार रुपया दे दिया. लेकिन इसके बाद भी लोन नहीं हुआ. अब शाखा प्रबंधक पैसा लौटाने के लिए भी परेशान कर रहे हैं. इस मामले को लेकर श्री मिश्रा के द्वारा बैंकिंग लोकपाल, बैकिंग सर्तकर्ता विभाग, डीएसपी रक्सौल, आरएम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, प्रधान कार्यालय, आंचलिक प्रबंधक को भी पत्र दिया गया है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बैंक के शाखा प्रबंधक आरएल गुप्ता ने बताया कि हमारे पास कोई आवेदन नहीं है. श्री मिश्रा मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. पूर्व में उनके ऊपर 15 लाख रुपया का लोन है. जिसका नोटिस जारी किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.