बक्सर : औद्योगिक थाना पुलिस को गश्ती के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. बरामद शराब झाड़ियों में छुपा कर रखी गयी थी. वहीं, नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु से 50 पैकेट शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर पुलिस धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. शराब के खिलाफ पुलिस का शनिवार को भी कई जगहों पर सर्च अभियान चला. औद्योगिक थानाध्यक्ष शिव नारायण राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि मझरिया गांव के बांध के समीप झाड़ियों में शराब तस्करी के लिए छुपा कर रखी गयी है.
सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से झाड़ियों में छुपा कर रखे गये 14 कार्टनों में 165 बोतल शराब बरामद हुआ. वहीं, दूसरी तरफ शुक्रवार की देर रात वीर कुंवर सिंह सेतु से फ्रूटी के 50 पैकेट शराब के साथ यूपी के नरही का शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस तस्कर की निशानदेही पर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.
विदित हो कि शराबबंदी के बाद भी बक्सर में प्रतिदिन शराब की बरामदगी हो रही है. औद्योगिक थाने में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी शराब की बड़ी खेप मिली है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि शराब माफियाओं तथा धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है.