12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान डाकघर की सुरक्षा राम भरोसे

अनदेखी. सुरक्षा के नाम पर निहत्था जवान सीसीटीवी लगाने से छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश बक्सर : शहर का प्रधान डाकघर में हर दिन लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन होता है, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. न तो गेट के पास कोई गार्ड की व्यवस्था है और न ही जरूरत के मुताबिक स्टैटिक फोर्स […]

अनदेखी. सुरक्षा के नाम पर निहत्था जवान

सीसीटीवी लगाने से छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश
बक्सर : शहर का प्रधान डाकघर में हर दिन लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन होता है, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. न तो गेट के पास कोई गार्ड की व्यवस्था है और न ही जरूरत के मुताबिक स्टैटिक फोर्स उपलब्ध है. एक माह पूर्व सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिससे छोटी-मोटी वारदातों पर तो अंकुश लग गया है, लेकिन फोर्स की तैनाती पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से हर वक्त यहां अनहोनी की आशंका बनी रहती है.
करीब दो साल पहले प्रधान डाकघर में सीसीटीवी लगाने की योजना बनायी थी, जिसे पिछले माह अमल में लाया गया. बैंकिंग के क्षेत्र में पोस्टऑफिस हर दिन नये-नये प्रोडक्ट लांन्च कर रहा है. ग्राहकों को पोस्टऑफिस से जोड़ने के लिए मुहीम चलायी जा रही है. हर प्रकार की सुविधा देने का भरोसा भी दिया जा रहा है, लेकिन डाकघर खुद की सुरक्षा के लिए मोहताज बना हुआ है. ज्ञातव्य है कि हर दिन प्रधान डाकघर में करीब 800 की संख्या में लोग विभिन्न कार्यों के लिए आते हैं. जिले के सभी डाकघरों की मॉनीटरिंग यहीं से होती है.
10 की जगह कार्यरत हैं चार सिपाही : प्रधान डाकघर में बिहार पुलिस के 10 सिपाही व पांच होमगार्ड की तैनाती करनी है, लेकिन इसके बदले में महज चार जवानों के भरोसे ही सुरक्षा का दारोमदार है. सभी जवान डाकघर के पिछले हिस्से में एक कमरे में रहते हैं. इन जवानों ने बताया कि डाकघर में तैनात जवान बारी5बारी से कैश पहुंचाने व ले आने का काम करते हैं. डाकघर के मुख्य द्वार पर किसी भी गार्ड की तैनाती नहीं है.
यहां कौन आ रहा है? कौन जा रहा है? यह देखने के लिए किसी भी सिपाही की ड्यूटी नहीं लगायी गयी है़ पोस्टऑफिस परिसर में लगे एटीएम के लिए भी कोई सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं हुई है. जबकि एटीएम का गेट सिविल लाइन मेन रोड पर है. गार्ड की तैनाती नहीं रहने से ग्राहकों में भी असुरक्षा की भावना बनी रहती है.
सुरक्षा गार्ड की कमी है
प्रधान डाकघर में सीसीटीवी लगाने का काम पिछले महीने पूरा हुआ. सभी 16 कैमरे अच्छी स्थिति में हैं. सुरक्षा गार्ड की कमी है. प्रधान डाकघर में गार्ड की 24 घंटे व्यवस्था रहे. इस संबंध में जल्द ही नयी पहल शुरू होगी. सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किया जायेगा.
महावीर प्रसाद उपाध्याय, पोस्ट मास्टर, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें