औद्योगिक इलाके से दो गाड़ियां हुईं जब्त, तस्कर फरार
Advertisement
शराब के खिलाफ पुलिस का चला सर्च अभियान
औद्योगिक इलाके से दो गाड़ियां हुईं जब्त, तस्कर फरार बक्सर : नगर निकाय चुनाव तथा शराब के खिलाफ शनिवार को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस का सर्च अभियान चला. इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है. औद्योगिक थाना इलाके से दो वाहनों को जब्त […]
बक्सर : नगर निकाय चुनाव तथा शराब के खिलाफ शनिवार को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस का सर्च अभियान चला. इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है. औद्योगिक थाना इलाके से दो वाहनों को जब्त किया गया. चुनाव को लेकर शहर के थानाध्यक्षों को काफी चौकसी बरतने का एसपी ने निर्देश दिया है.
विदित हो कि शुक्रवार को पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया था. जबकि भारी मात्रा में शराब को नष्ट किया गया था. इस दौरान गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर शनिवार को भी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. कुछ लोगों को हिरासत में भी लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि शराब की बरामदगी होने पर कारोबारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि जिन घरों से शराब बरामद होगा उन्हें जब्त करने के लिए लिखा जायेगा. चलाये गये इस अभियान से पूरे दिन शराब कारोबारियों में हड़कंप व्याप्त रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement