बक्सर : बिहार में जेलों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठते रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बक्सर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की फोटो वायरल हुई. इससे सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध की बातें पुख्ता हो गयीं. वायरल फोटो में एक कैदी जेल में मोबाइल से बातें कर रहा है. बताया जा रहा है कि उक्त कैदी का नाम हवलदार सिंह है, जो लगभग एक साल से हुकहा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष ददन सिंह पर जानलेवा हमला करने के जुर्म में जेल में है़ इस जेल से अक्सर छापेमारी के क्रम में मोबाइल, सिम
, चार्जर व अन्य सामग्री बरामद होते रहता है. जेल में बंद अपराधियों द्वारा मोबाइल द्वारा जेल से गिरोह चलाने और रंगदारी मांगने की भी बाते अक्सर सूर्खियां में रहती हैं़ दिसंबर में पांच कुख्यात जेल से फरार हो गये थे. हाल ही में इसी जेल से बैंक मैनेजर से रंगदारी मांगी गयी थी. पूरे मामले पर जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि वायरल फोटो की सूचना के बाद जेल में छापेमारी की जा रही है. जांच कर संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.