ब्रह्मपुर : प्रखंड के सपही गांव के एक अधेड़ ने शनिवार की रात निमेज गांव के पश्चिम टोला स्थित बबुआ ब्रह्म बाबा के समीप बने धर्मशाला के पंखे में फंदा लगाकर जान दे दी. पंखे के कुंडी में गमछे का फंदा बनाकर फांसी पर लटके अधेड़ का शव रविवार की सुबह बरामद किया गया. उसकी पहचान सपही गांव निवासी देवमुनी पांडेय के पुत्र हरेंद्र पांडेय (उम्र 40 वर्ष) के रूप में की गयी.
सुबह चार बजे के करीब किसी ने ब्रह्मपुर थाने को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना प्रभारी दयानंद सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लिया. सुबह होते ही घटना की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गयी. सुबह छह बजे के करीब युवक के परिजनों को किसी युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली, तो दौड़े हुए घटनास्थल पर पहुंचे, तब जाकर उसकी पहचान हो सकी. घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है.
मृतक के पिता देवमुनि पांडेय के अनुसार उनके पोते का शनिवार को तिलक समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए हरेंद्र कोलकाता से आया हुआ था, जो कोलकाता में किसी कंपनी में वेल्डिंग का काम करता था. दो रोज पहले हरेंद्र छत से गिर पड़ा था, जहां उसके कमर और पैर में काफी चोट आयी थी और उसका इलाज कृष्णाब्रह्म में कराया गया था. रात 11:30 बजे तक वह घर में था.