14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी कर सकेंगे अपनों से बात

पहल. सेंट्रल जेल में बनाया जायेगा टेलीफोन बूथ एक सप्ताह में हो सकेगी एक बार बात बक्सर सेंट्रल जेल में फिलहाल हैं 752 बंदी बक्सर : सरकार के निर्देश पर सेंट्रल जेल प्रशासन अब जेल में बंद कैदियों के लिए एक विशेष सेवा शुरू करने जा रहा है. इस सेवा के तहत कैदियों को अपने […]

पहल. सेंट्रल जेल में बनाया जायेगा टेलीफोन बूथ

एक सप्ताह में हो सकेगी एक बार बात
बक्सर सेंट्रल जेल में फिलहाल हैं 752 बंदी
बक्सर : सरकार के निर्देश पर सेंट्रल जेल प्रशासन अब जेल में बंद कैदियों के लिए एक विशेष सेवा शुरू करने जा रहा है. इस सेवा के तहत कैदियों को अपने रिश्तेदारों या परिवार के सदस्यों से बात करने के लिए टेलीफोन लगाया जायेगा. इच्छुक कैदी को सप्ताह में एक दिन दो मिनट बात करने का मौका मिलेगा. इसके लिए सभी बंदियों से दो-दो नंबर जेल प्रशासन द्वारा मांगे गये हैं.
ये दो नंबर जब कैदियों द्वारा जेल प्रशासन को दे दिये जायेंगे तो इसे संबंधित थाने को भेज दिया जायेगा और इसके बाद इसका भौतिक सत्यापन थाने द्वारा कर लेने के बाद जेल प्रशासन को इसकी सूचना दे दी जायेगी. फिर कैदी जेल के अंदर लगे टेलीफोन बूथ से दो मिनट बात कर सकेंगे. इसके लिए कारा प्रशासन ने बीएसएनएल से टाइअप किया है. दो पीसीओ जेल के अंदर कैदियों के लिए लगाये
जायेंगे. टीडीएम को पत्र भेजा जा चुका है. एक माह के अंदर
इसकी सेवा चालू हो जाने की
उम्मीद है.
राज्य का तीसरी जेल, जहां होगी यह सेवा शुरू: सेंट्रल जेल बक्सर राज्य की तीसरी ऐसी जेल है, जहां यह सुविधा शुरू की जा रही है. इसके पहले यह सुविधा बेउर सेंट्रल जेल व सीवान मंडल कारा में शुरू की गयी है. बक्सर में बंदियों को बात कराने के लिए दो टेलीफोन लगाये जायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सुविधा राज्य की सभी जेलों में शुरू होनी है. फिलहाल बेउर जेल व सीवान मंडल कारा के बाद बक्सर सेंट्रल जेल में इसकी सुविधा को एक महीने के अंदर शुरू करा दिया जायेगा.
बंदियों को शुल्क अदा कर मिलेगी इसकी सेवा : जेल प्रशासन की ओर से मुहैया करायी जा रही पीसीओ सेवा में कैदियों के लिए आउटगोइंग कॉल की सुविधा ही उपलब्ध रहेगी. आउट गोइंग शुल्क अदा कर कैदी अपने परिजन से बातचीत के अलावा वकील से बात कर सकेंगे. वकील का फोन नंबर पहले ही जेल प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा. वर्तमान समय में बक्सर सेंट्रल जेल में 752 बंदी हैं. कैदी के तनाव को कम करने के लिए इनको अपने घरवालों से फोन के जरिये बात करने की सुविधा मुहैया करायी जा रही है.
संवेदनशीलता को देखते हुए बक्सर को मिला तीसरा स्थान : बिहार में वर्तमान में सात सेंट्रल जेल हैं. 31 जिला और 17 मंडल कारा हैं. लेकिन इन सब में राज्य सरकार ने संवेदनशीलता को देखते हुए बेउर व सीवान जेल के बाद बक्सर सेंट्रल जेल में इस सुविधा को शुरू करने का निर्णय किया है.
जल्द ही शुरू होगी व्यवस्था
जेल में टेलीफोन बूथ की सुविधा शुरू की जायेगी. इसके लिए विभागीय पत्र प्राप्त हुआ है. जल्द ही व्यवस्था काम करने लगेगी. इसके लिए नंबरों की जांच की जा रही है. प्रत्येक कॉल रिकार्ड भी की जायेगी.
सतीश कुमार सिंह, जेलर, सेंट्रल जेल, बक्सर
बूथ में लगेगा सीसीटीवी कैमरा
टेलीफोन बूथ को जेल के अंदर बनवाया जायेगा. इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. साथ ही फोन को जरूरत पड़ने पर ट्रेस भी किया जा सकेगा. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है. हालांकि इसके दुरुपयोग की भी आशंका है. लेकिन, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किये जा रहे हैं. मसलन फोन नंबर का पहले ही वेरिफिकेशन किया जा रहा है. कॉल रिकार्ड भी होगी साथ ही कोई और नंबर मिलाने पर फोन नहीं मिलेगा. महीने में कितनी बार कॉल की जानी है ये भी तय किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें