बक्सर (ब्रह्मपुर) : ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभुनाथ यादव ने सीओ को जान से मारने धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद सीओ भगवान सिंह ने ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार राजद विधायक शंभुनाथ यादव से ब्रह्मपुर के अग्निपीड़ित परिवार के लोगों ने शिकायत की थी कि सीओ मुआवजा नहीं दे रहे हैं. शिकायत मिलने के साथ ही विधायक ने अपना आपा खोते हुए सीओ के सरकारी मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे डाली. उन्होंने यहां तक कह डाला कि तुम्हें चैंबर से खींच कर तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी. इस धमकी के बाद से ही सीओ पूरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद से बुधवार को काफी देर तक प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी का माहौल कायम रहा. सीओ ने बताया कि विधायक द्वारा इस तरह की यह दूसरी घटना है.
Advertisement
बिहार : RJD विधायक ने दी ब्रह्मपुर सीओ को चेंबर में घुसकर जान से मारने की धमकी, पढ़ें पूरा मामला
बक्सर (ब्रह्मपुर) : ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभुनाथ यादव ने सीओ को जान से मारने धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद सीओ भगवान सिंह ने ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार राजद विधायक शंभुनाथ यादव से ब्रह्मपुर के अग्निपीड़ित परिवार के लोगों ने […]
विधानसभा में चलते हैं लात-घूसे, हमने तो सिर्फ धमकी दी
राजद विधायक शंभुनाथ यादव ने कहा कि जनता की समस्याओं को उठाने के लिए सदन में लात-घूसे तक चलते हैं. सरकार जनता के काम के लिए ही अधिकारियों को बैठायी है. बावजूद अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक ब्रह्मपुर के अग्निपीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं दिया गया है. यही बात पूछने पर सीओ भड़क उठे और अनाप-शनाप बोलने लगे, जिसके बाद मैंने ये बात कही.
यह भी पढ़ें-
सीओ ने कहा, मुआवजे के लिए बना रहे थे दबाव
ब्रह्मपुर सीओ भगवान सिंह ने कहा कि अगलगी में तीन लोगों की संपत्ति जली थी, जिसको लेकर कर्मचारी देवेंद्र कुमार सिंह ने रिपोर्ट की थी, लेकिन विधायक 10 लोगों को मुआवजा देने का दबाव बना रहे थे. सीओ ने कहा कि आप अपने लेटर पैड पर ये बातें लिख कर दें, जिसके बाद विधायक ने जान से मारने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement