बक्सर : धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के बधार में मंगलवार की देर शाम पुलिस ने एक नरकंकाल बरामद किया है. नरकंकाल मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. नरकंकाल खेत के चाट से बरामद हुआ है. नरकंकाल के पास से पुलिस को एक मोबाइल व एक पर्स भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस अपने पास जब्त कर ली है.
पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मिला नरकंकाल महिला का है या पुरुष का. इसके लिए फॉरेंसिक जांच को भेजा जायेगा, ताकि यह पता चल सके कि नरकंकाल महिला का है या पुरुष का. इस संबंध में धनसोई थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच नरकंकाल को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला तेजाब डाल कर हत्या का प्रतीत होता है. हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से लाकर इधर फेंक दिया गया है. इसके साथ ही कई बिंदुओं पर अनुसंधान की जा रही है. वहीं, आसपास के थाने में भी इसकी सूचना दे दी गयी है. नरकंकाल के पैर में एक रस्सी जैसा सामान बंधा हुआ था, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है, ताकि किसी के आने पर उसकी शिनाख्त करायी जा सके. वहीं, नरकंकाल मिलने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.