12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे जाम रहा ब्रह्मपुर-कोरानसराय पथ

आक्रोश. बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण डुमरांव : बिजली विभाग के खिलाफ शनिवार को चौगाई प्रखंड के मसर्हिया गांव के लोग सड़क पर उतर आये और ब्रह्मपुर-कोरानसराय पथ को जाम कर दो घंटे तक यातायात को बाधित कर दिये. आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना […]

आक्रोश. बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण

डुमरांव : बिजली विभाग के खिलाफ शनिवार को चौगाई प्रखंड के मसर्हिया गांव के लोग सड़क पर उतर आये और ब्रह्मपुर-कोरानसराय पथ को जाम कर दो घंटे तक यातायात को बाधित कर दिये. आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन पहले इस गांव में लगा बिजली का पोल टूट गया, जिसके कारण यहां के लोगों को इस गरमी में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. विभाग से कई बार यहां बिजली खंभा लगाने की मांग की गयी, लेकिन इसके बारे में कोई निदान नहीं हुआ और इस गरमी में तंग होकर लोगों को सड़क पर विभाग के विरोध में उतरना पड़ा.
लोगों का कहना था कि समय रहते बिजली विभाग के लोग समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, जिस वजह से जब भी गरमी का मौसम आता है, तब बिजली कि समस्या से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ती है. इस हालत में गरमी के चलते घर के छोटे बच्चों व बुजुर्गों को काफी मुश्किलें होती हैं. सड़क जाम की खबर सुनते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने बुझाने के बाद जाम को हटवाया. बिजली विभाग के जेइ के द्वारा उक्त जगह पर जल्द पोल लगाने की बात कहने पर लोगों ने सड़क से जाम को हटाया. मौके पर बीडीसी सच्चिदानंद साह, मुकेश, मनोज, गुड्डू सिंह, पिंटू सिंह, नितेश सहित अन्य लोग मौजूद थे.
अधिकारियों के आश्वासन पर माने ग्रामीण
यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
बिजली को लेकर सड़क पर उतरे लोगों ने दो घंटे तक ब्रह्मपुर-कोरानसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें सड़क की दोनों तरफ लग गयी. जिस कारण यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी, जो जाम के कारण घंटों फंसे रहे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें