बक्सर में आइटीआइ फील्ड के पास हादसा
Advertisement
हाइ टेंशन तार की चपेट में ट्रक, खलासी की मौत
बक्सर में आइटीआइ फील्ड के पास हादसा बक्सर : बक्सर में सोमवार को हाइ टेंशन तार की चपेट में ट्रक के आने से खलासी की मौत हो गयी. घटना शहर के आइटीआइ फील्ड के पास की है. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में बिजली आपूर्ति बंद करायी गयी. इसके बाद खलासी को […]
बक्सर : बक्सर में सोमवार को हाइ टेंशन तार की चपेट में ट्रक के आने से खलासी की मौत हो गयी. घटना शहर के आइटीआइ फील्ड के पास की है. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में बिजली आपूर्ति बंद करायी गयी. इसके बाद खलासी को बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पटना जिले के रानीतालाब गांव निवासी अश्लोक सिंह का पुत्र सोनू सिंह कोइलवर से बालू लेकर बक्सर के आइटीआइ के समीप गिराने के लिए आया था, जहां हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रकचालक फरार बताया जाता है. पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां पर तार काफी नीचे है. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के
हाइ टेंशन तार…
परिजनों को दे दी है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि जब्त ट्रक पटना का है. कोइलवर से ट्रक बालू लेकर बक्सर के आइटीआइ फील्ड पर आया हुआ था, जहां बालू गिराने के क्रम में ट्रक हाइ टेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे मौके पर ही खलासी की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है.
सोमवार को हादसे के बाद जब्त ट्रक और घटना की जांच करते पुलिस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement