13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅबर का नकली पुदीन हरा बरामद

कार्रवाई. वर्षों से चल रहा था गोरखधंधा धंधे में संलिप्त कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे डॉबर कंपनी की टीम ने नगर पुलिस के सहयोग से की छापेमारी बक्सर : बक्सर में डॉबर कंपनी के नाम पर नकली पुदिन हरा बनानेवाले धंधेबाज को पुलिस ने चीनी मिल से सोमवार की शाम धर दबोचा. गिरफ्तार धंधेबाज वर्षों […]

कार्रवाई. वर्षों से चल रहा था गोरखधंधा

धंधे में संलिप्त कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे
डॉबर कंपनी की टीम ने नगर पुलिस के सहयोग से की छापेमारी
बक्सर : बक्सर में डॉबर कंपनी के नाम पर नकली पुदिन हरा बनानेवाले धंधेबाज को पुलिस ने चीनी मिल से सोमवार की शाम धर दबोचा. गिरफ्तार धंधेबाज वर्षों से डाॅबर कंपनी के नाम पर नकली पुदिन हरा बनाकर बेचता था. उसके पास से भारी मात्रा में डाॅबर कंपनी के नकली पुदिन हरा बरामद हुए है. पुलिस धंधेबाज से पूछताछ करने में जुटी हुई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसकी दुकान से डाॅबर आंवला तेल के 1392 बोतल तथा पुदिन हरा के 1064 शीशी बरामद किया है.
इस संबंध में डाॅबर कंपनी के अधिकारी गौरव तिवारी ने बताया कि जानकारी मिल रही थी कि चीनी मिल मुहल्ला स्थित इटाढ़ी गुमटी के समीप एक दुकान में डाॅबर कंपनी के नाम पर नकली आंवला तेल और पुदिन हरा बेचा जा रहा है, जिसके बाद इसकी जानकारी नगर पुलिस को दी गयी. नगर पुलिस के सहयोग से चीनी मिल स्थित दुकान में छापेमारी की गयी, जहां से धंधेबाज सुशील केसरी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में गौरव तिवारी के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डाॅबर कंपनी के नाम पर धड़ल्ले से नकली आंवला तेल और पुदिन हरा बेचा जा रहा था. पूछताछ के दौरान धंधेबाज ने बताया कि इस धंधे में वह वर्षों से जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही पुलिस धंधे में संलिप्त और कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. डाॅबर कंपनी द्वारा हुई छापेमारी से नकली कारोबार में शामिल लोगों में हड़कंप व्याप्त है.
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
नगर थाने में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें नकली सामान बनाने और उपभोक्ताओं को ठगने के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में अगर अनुसंधान के दौरान यह सिद्ध हो जाता है, तो धंधेबाज को छह माह से लेकर तीन साल की सजा हो सकती है. इन धाराओं के तहत सेक्शन 63, कॉपी राइट 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस इस जांच में भी जुटी है कि यह कहां-कहां सप्लाइ कर रहा था. ऐसे में कुछ और कारोबारियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें