Advertisement
पूर्व मुखिया ने दर्ज करायी प्राथमिकी
राजपुर : ना क्षेत्र के सरेंजा गांव सोमवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया के बीच वर्चस्व को लेकर अंधाधुंध फायरिंग की गयी, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. इधर […]
राजपुर : ना क्षेत्र के सरेंजा गांव सोमवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया के बीच वर्चस्व को लेकर अंधाधुंध फायरिंग की गयी, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. इधर पूर्व मुखिया के बयान पर वर्तमान मुखिया और उनके समर्थकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना का कारण राजनीतिक वर्चस्व स्थापित करना बताया जाता है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.
इधर पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया लंगा यादव और वर्तमान मुखिया पिंटू राय के बीच होली की शाम किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को समझा बुझा कर शांत कराया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ अतरवलिया गांव में हुई मारपीट में उमेश प्रजापति एवं आशा देवी घायल हो गयी़ं करैला गांव में हुई मारपीट में चंदन कुमार घायल हो गये़ इन सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में किया गया़
वहीं, इस मामले को लेकर धनसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ नागपुर पंचायत में भी दलित समुदाय के बीच ही मारपीट हो गयी़ जानकारी के अनुसार शराबबंदी के बाद भी उत्तरप्रदेश के निकटवर्ती गांव होने के कारण शराब की खेप यहां पहुंच गयी थी़ लोग शराब के नशे में होकर एक-दूसरे के साथ गाली गलौज करने लगे और मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये़ इन सभी का इलाज किसी स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement