स्वास्थ्य विभाग ने वजन के हिसाब से मरीजों को दी जानेवाली नयी दवा उपलब्ध करायी
Advertisement
टीबी मरीजों को अब रोज लेनी होगी दवा
स्वास्थ्य विभाग ने वजन के हिसाब से मरीजों को दी जानेवाली नयी दवा उपलब्ध करायी चौसा : प्रखंड के यादव मोड़ स्थित पीएचसी चौसा में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टीबी रोगियों को दी जानेवाली डाॅट्स की दवा को लेकर एक शिविर आयोजित किया गया. शिविर में नये […]
चौसा : प्रखंड के यादव मोड़ स्थित पीएचसी चौसा में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टीबी रोगियों को दी जानेवाली डाॅट्स की दवा को लेकर एक शिविर आयोजित किया गया. शिविर में नये टीबी रोगियों को आज से डेलीरिजमेन के तहत नयी दवा खिलायी गयी. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पहले टीबी रोगियों को डाट्स की दवा सप्ताह में तीन दिन खिलायी जाती थी. जिससे कम वजन व कमजोर वजनवाले रोगियों को दवा खिलाने में परेशान होती थी.
इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नयी डॉट्स की दवा उपलब्ध करायी है, जो रोगियों को वजन के अनुसार अलग-अलग क्षमता में उपलब्ध है. आज से नये टीबी के मरीजों को डाॅट्स की नयी दवा प्रतिदिन खिलायी जायेगी. वैसे पुराने मरीजों को पुरानी दवा ही दी जायेगी. शिविर में स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद कुमार, एमएलटी अमरेंद्र कुमार,सुविद्धया कुमारी आदि सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement