17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के अभाव में 216 आवासों का काम ठप

बीडीओ के डिजिटल हस्ताक्षर के अभाव में रुका है काम बक्सर/बगेनगोला : ब्रह्मपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों में आधे से अधिक के खाते में योजना की राशि नहीं पहुंची है. यह परेशानी प्रखंड के बीडीओ का डिजिटल हस्ताक्षर उपलब्ध नहीं रहने के कारण हुई है. डोर लिंटर तक मकान निर्माण के […]

बीडीओ के डिजिटल हस्ताक्षर के अभाव में रुका है काम

बक्सर/बगेनगोला : ब्रह्मपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों में आधे से अधिक के खाते में योजना की राशि नहीं पहुंची है. यह परेशानी प्रखंड के बीडीओ का डिजिटल हस्ताक्षर उपलब्ध नहीं रहने के कारण हुई है. डोर लिंटर तक मकान निर्माण के बाद बाकी पैसे के इंतेजार में लाभुकों की आंखे पथरा सी गयी हैं. ठंड का मौसम एक अदद छत की आस में बीत गया. अब भी लोग तरस रहे हैं. किसी तरह ये लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान के दीवार के ऊपर प्लास्टिक तान कर रात गुजार रहे हैं.
बीडीओ कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक वित्तीय वर्ष 15 -16 में ब्रह्मपुर प्रखंड की कुल 18 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 634 गरीबों का पक्का मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसका विभागीय स्तर पर लाभुकों का चयन भी कर लिया गया था.
216 लाभुकों को नहीं मिली राशि
हालांकि इस वित्तीय वर्ष में अब महज डेढ़ महीने ही शेष हैं. अब देखना है कि इस वित्तीय वर्ष में चयनित लाभुकों को उनके सिर पर छत होने का सपना पूरा होता है या नहीं. प्रखंड के आवास सहायक रवि कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में प्रखंड की अठारह पंचायतों में कुल 634 चयनित लाभुकों का चयन हुआ था. चयनित लाभुकों में से 418 को बैंक खाता के जरिये पक्का मकान के लिए 60 हजार और घर में शौचालय निर्माण के लिए 10 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है. बाकी बचे 216 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दे दी गयी है. लेकिन, द्वितीय किस्त की राशि नहीं भेजी गयी है.
लाभुकों को मिलते हैं 70 हजार रुपये
पीएम आवास योजना मद में एक लाभुक को पक्का मकान सहित शौचालय निर्माण के लिए सरकार की तरफ से सत्तर हजार रुपये देने का प्रावधान है. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में चयनित 634 लाभुकों में 418 को पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान तथा शौचालय निर्माण के लिए पूरा पैसा भुगतान कर दिया गया है. बाकी बचे 216 लाभुकों को पैंतीस हजार रुपये दिया गया है. शेष राशि मकान का डोर लिंटर तक काम होने के बाद दिया जाना था, लेकिन बीडीओ का डिजिटल हस्ताक्षर नहीं बनने के कारण मामला पेच में फंसा हुआ है.
मद में पैसे की कमी नहीं
जिन लाभुकों ने प्रथम किस्त की राशि 35 हजार रुपये लेने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं कराया है. उन्हें रेड नोटिस जारी किया जायेगा. वहीं डोर लिंटर तक आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं करानेवाले लाभुकों को चिह्नित कर व्हाइट नोटिस भेजा जा रहा है. जिनके आवास का निर्माण डोर लिंटर तक नहीं होगा. उन्हें द्वितीय किस्त की राशि नहीं दी जायेगी. उन्होंने बताया कि डिजिटल हस्ताक्षर बनने के लिए पटना भेजा गया है. योजना मद में पैसे की कमी नहीं है. दस से पंद्रह दिनों में डिजिटल हस्ताक्षर बन कर आने की उम्मीद है.
भगवान झा, बीडीओ, ब्रह्मपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें