मिली राहत. जिले में अब तक 2175 मीटरिक टन धान की हुई खरीद
Advertisement
नमी हुई कम, धान खरीद में तेजी
मिली राहत. जिले में अब तक 2175 मीटरिक टन धान की हुई खरीद 5 हजार किसानों ने धान खरीद के लिए कराया रजिस्ट्रेशन बक्सर : मौसम बदलने के साथ ही धान की नमी अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है, जो किसानों के लिए अच्छी है. तीन दिनों में धान खरीद में काफी तेजी आयी है. […]
5 हजार किसानों ने धान खरीद के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
बक्सर : मौसम बदलने के साथ ही धान की नमी अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है, जो किसानों के लिए अच्छी है. तीन दिनों में धान खरीद में काफी तेजी आयी है. एक दिसंबर से जिले में धान खरीद शुरू हो गयी थी. 39 दिन बीतने के बाद 71 हजार 250.50 मीटरिक टन धान खरीद के लक्ष्य के अनुरूप 2175 मीटरिक टन धान की खरीद हो चुकी है. इसके बदले किसानों को 319.82 लाख रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं. फिर भी धान खरीद की गति काफी धीमी है. जिले में पांच हजार किसानों ने अब तक धान खरीद को लेकर निबंधन कराया है. निबंधन कराने में भी किसान काफी पीछे हैं. जिस कारण धान की खरीद पैक्स द्वारा नहीं की जा रही है. जिन किसानों के धान नहीं खरीद हो रहे हैं, वो औने-पौने दाम पर बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हैं.
96 पैक्स और सात व्यापार मंडलों के जिम्में है धान की खरीदारी
धान खरीद को लेकर जिले में 96 पैक्स और सात व्यापार मंडलों को लगाया गया है, जिनमें से कुछ ही पैक्स अब तक धान की खरीदारी कर पाये हैं. जिले में अभी भी कई पैक्स ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक नमी का बहाना बनाकर एक भी छटांक धान की खरीद नहीं की है. धान की खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं. ऐसे में औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं. जिले में 71 हजार मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है.
डीएम के आदेश का दिखा असर
धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी ने पांच दिन पहले जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत सभी बीसीओ का वेतन बंद कर दिया था. जिसके बाद धान खरीद में काफी तेजी आयी है. जिलाधिकारी ने धान खरीद में तेजी लाने को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा था कि अगर समय रहते लक्ष्य नहीं प्राप्त हुआ, तो संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद इसका असर भी दिखने लगा है. कई पैक्स अभी भी धान खरीद शुरू नहीं कर पाये हैं. ऐसे में इन पैक्स पर कार्रवाई भी हो सकती है.
क्रय केंद्र पर रखा गया धान.
प्रखंडों में कितनी हुई खरीद
प्रखंड खरीद का लक्ष्य कितनी हुई खरीदारी
बक्सर 7398 मीटरिक टन254.44 मीटरिक टन
ब्रह्मपुर 4416 मीटरिक टन 10 मीटरिक टन
चक्की 133 मीटरिक टन00 मीटरिक टन
चौगाईं 2173 मीटरिक टन00 मीटरिक टन
चौसा 4147 मीटरिक टन266 मीटरिक टन
डुमरांव 9140 मीटरिक टन31.40 मीटरिक टन
इटाढ़ी 14318 मीटरिक टन426.20 मीटरिक टन
केसठ 657 मीटरिक टन00 मीटरिक टन
नावानगर 10260 मीटरिक टन272.70 मीटरिक टन
राजपुर 17900 मीटरिक टन914.90 मीटरिक टन
सिमरी 708.50 मीटरिक टन00 मीटरिक टन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement