डिजिटल होगा डुमरांव थाना
Advertisement
एक क्लिक पर अपराधियों का मिलेगा बायोडाटा
डिजिटल होगा डुमरांव थाना लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, आॅनलाइन होगी प्राथमिकी दर्ज डुमरांव़ : माउस के एक क्लिक से बिहार सहित अनुमंडल इलाके के शातिर अपराधियों की जानकारी मिल जायेगी़ नये साल में डुमरांव थाने को डिजिटल संसाधनों से लैस किया जायेगा़ स्थानीय थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना तैयार की गयी है़ डिजिटल […]
लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, आॅनलाइन होगी प्राथमिकी दर्ज
डुमरांव़ : माउस के एक क्लिक से बिहार सहित अनुमंडल इलाके के शातिर अपराधियों की जानकारी मिल जायेगी़ नये साल में डुमरांव थाने को डिजिटल संसाधनों से लैस किया जायेगा़ स्थानीय थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना तैयार की गयी है़ डिजिटल से लैस होने के बाद पीड़ितों अपना प्राथमिकी आॅनलाइन से भी दर्ज करा सकते है़ं इसके लिए केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी (नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो) को काम पूरा करने का निर्देश मिला है़
बिहार में क्राइम एंड क्रिमनल नेटवर्क एंड ट्रैकिंग के नाम से विभागीय प्रोजेक्ट चलाया गया है़ मार्च के अंत तक डुमरांव पुलिस स्टेशन भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ जायेगा़ पुलिस विभाग को नेटवर्किंग के जरिये आसानी से देश के कोने- कोने से कुख्यात अपराधियों की जानकारी मिल सकती है़ इसमें अपराधियों के फोटो व बायोडाटा शामिल रहेगा़ साइबर क्राइम व अन्य मामलों के अापराधिक मामले की ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज होगी़
प्रताड़ना पर लगेगी लगाम : अक्सर पुलिस पर हिरासत में प्रताड़ित करने का आरोप लगता है़ इस पर रोक लगाने के लिए थाने में हाजत में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें. इसके अलावे कामकाज निपटाने के स्थल, मुख्य गेट, थानेदार कार्यालय आदि में भी लगाने की योजना बनायी गयी है़ इसके जरिये पुलिस के व्यवहार पर भी नजर रखी जायेगी़ सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम स्थानीय थाना के अलावे जिला मुख्यालय में भी होगा़ विभाग इसके रिकार्ड को एक साल तक सुरक्षित रखेगा़ ताकि वक्त आने पर इसकी जांच करायी जा सके़क कैमरे के बंद होने या खराब होने पर थानेदार व जवानों पर कारवाई भी होगी़
कार्यशैली में झलकेगी पारदर्शिता
थाने को डिजिटल से लैस करने की पहल की गयी है़ मार्च तक काम पूरा होने के आसार है़ पुलिस कायशैली की पारदर्शिता झलकेगी़
कमलापति सिंह, डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement