12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47वां सिय-पिय महोत्सव शुरू

आस्था. पौराणिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु राम की भक्ति में डूबा बक्सर, बाहर से भी पहुंचे संत व्यास गद्दी का पूजन करते संत समाज के लोग. बक्सर : व्यासपीठ पूजन के साथ ही 47वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव का शुभारंभ नयी बाजार स्थित आश्रम में शनिवार को हो गया. व्यास […]

आस्था. पौराणिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु

राम की भक्ति में डूबा बक्सर, बाहर से भी पहुंचे संत
व्यास गद्दी का पूजन करते संत समाज के लोग.
बक्सर : व्यासपीठ पूजन के साथ ही 47वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव का शुभारंभ नयी बाजार स्थित आश्रम में शनिवार को हो गया. व्यास पीठ का पूजन सीताराम विवाह आश्रम के महंत राजाराम शरण जी महाराज, बसांव पीठाधीश्वर श्री अच्चूत प्रपन्नाचार्य जी महाराज, पूर्व कुलपति डॉ धर्मेंद्र आचार्य ने मंत्रोच्चारण के साथ किया. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत कथा प्रवर्तक एवं भास्कर श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री की उपस्थिति में मामा जी के परम कृपा पात्र शिष्य राजाराम शरण जी महाराज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किये. तत्पश्चात श्री शास्त्री जी द्वारा कथा का वाचन किया गया.
जिसे सुनकर उपस्थित सैकड़ों भक्त मंत्रमुग्ध हो गये. उन्होंने कहा कि महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि पर आयोजित श्री सीताराम विवाह महोत्सव में दूसरी बार कथा वाचन के अवसर को पाकर मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं. प्रभु की वांगमयी प्रतिरूप ही श्रीमद्भागवत महापुराण है. जीवन के संताप एवं थकान को मिटाने के साथ ही इसके श्रवण से तमोगुण दूर हो जाता है. श्री ठाकुर जी ने कहा कि श्रीराम कथा जीवन जीने की कला सिखाती है. जबकि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य को मृत्यु के भय से मुक्त कराती है.
उन्होंने सच्चिदानंद भगवान की कथा की व्याख्या करते हुए भक्तों को बताया कि सत्य, चित्त और आनंद तीन शब्दों को बहुत व्यापक महत्ता है. सत्य अविनाशी है और आज भी है. कल भी रहेगा और भूतकाल में भी था. चित्त का अर्थ प्रकाश से है और प्रकाश परमात्मा का स्वरूप है. आनंद केवल व्यावहारिक सुख नहीं है, बल्कि आनंद स्वयं परमात्मा है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त, संत एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे. अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, दिनेश उपाध्याय, दीपक कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर रही निगरानी : अंतरराष्ट्रीय सीता-राम विवाह कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न व प्रमुख चौक-चौराहों समेत कार्यक्रम स्थल पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. विधि-व्यवस्था संधारण की पूरी जिम्मेदारी सदर एसडीओ गौतम कुमार व एसडीपीओ शैशव कुमार यादव को दी गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से छह मजिस्ट्रेट, चार सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार पूरे शहर में 10 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है. इनमें मॉडल थाना चौक, ठठेरी बाजार मोड़, जमुना चौक, रामरेखा घाट, ज्योति प्रकाश चौक, पांडेसपट्टी रेलवे गुमटी, अांबेडकर चौक, मठिया मोड़, रेलवे स्टेशन, प्रखंड कार्यालय के सामने, सीताराम विवाह स्थल, कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार, सब्जी बाजार मोड़ व बड़ी मसजिद के समीप 250 से भी अधिक पुलिस बल व महिला पुलिस की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष (06183-222001/222003) का गठन किया गया है.
कार्यक्रम स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे : कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके. इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने श्रद्धालुओं व महिलाओं से अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान महंगे आभूषण व गहनें पहन कर न जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें